अयोध्या :प्रभु श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा करने को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. मुहूर्त से पहले उठी परिक्रमा में देर रात बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े. जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए कुछ श्रद्धालुओं ने पांच घंटे में ही 42 किलोमीटर नाप दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद रात भर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी निरीक्षण करते देखे गए. परिक्रमार्थियों को किसी प्रकार की तकलीफ न हो, इसलिए रात भर उच्चाधिकारी भी मेला क्षेत्र में मुस्तैदी के साथ जुटे रहे. अब तक मिली जानकारी के अनुसार तकरीबन 30 से 35 लाख श्रद्धालुओं के द्वारा परिक्रमा किये जाने की संभावना जताई जा रही है.
राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली 14 कोसी परिक्रमा में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ है. अयोध्या धाम परिधि के 42 किलोमीटर तक के परिक्रमा मार्ग पर राम नाम की गूंज सुनाई दे रही है. भक्त नंगे पांव आगे बढ़ रहे हैं. परिक्रमा शनिवार से चल रही है. कार्तिक शुक्ल अक्षय नवमी तिथि पर शाम 6.32 बजे इसकी शुरुआत हुई. परिक्रमा आज दोपहर बाद 4.44 बजे तक चलेगी. भक्त राम मंदिर समेत 5000 मंदिरों की परिक्रमा कर रहे हैं. यह ऐतिहासिक परिक्रमा है.
ऐसी मान्यता है कि कार्तिक अक्षय नवमी पर भगवान श्रीराम की नगरी की परिक्रमा करने से सभी पाप धुल जाते हैं. कभी भी अपने दुश्मनों से पराजय नहीं होती है. इसी मान्यता के साथ आज देश भर से 20 लाख से अधिक श्रद्धालु अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा कर रहे हैं.
राम नगरी की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. कार्तिक माह के पूरे महीने अयोध्या में श्रद्धालुओं की आमद आम दिनों से ज्यादा रहती है. कल्पवासी राम नगरी में रहकर कल्पवास करते हैं. इसके अलावा अक्षय नवमी के पुण्यतिथि पर भगवान राम की नगरी की सांस्कृतिक सीमा में 14 कोसी परिक्रमा की जाती है.