फिरोजाबाद :यूपी के फिरोजाबाद जिले के बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 27 नवंबर को यहां एक रोजगार मेले का अयोजन करने जा रही है. जिला सेवनयोजन कार्यालय द्वारा यहां एक मेला आयोजित होगा. जहां पर कई बड़ी नामचीन कंपनियां हिस्सा लेंगी और युवकों का सलेक्शन करेंगी. आइए जानते हैं रोजगार मेले में भाग लेने के लिए क्या-क्या नियम शर्तें होंगी.
प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी खुशबू शाक्य ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय फिरोजाबाद के तत्वावधान में 27 नवंबर को प्रातः 10 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय फिरोजाबाद में एक दिवसीय निःशुल्क रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में भाग लेने वाले बेरोजगार अभ्यर्थियों को सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा.
मेले में देश-प्रदेश की विभिन्न कम्पनियों के नियोजकों द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर चयन प्रक्रिया सम्पादित की जाएगी. चयन प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है. प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने अभ्यथियों से कहा है कि वह अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर मेला का लाभ उठाएं. मेले में साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को पंजीयन कार्ड, शैक्षिक प्रमाण पत्र व फोटो,आईडी एवं रिज्यूम साथ लाना आवश्यक होगा.