उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डेढ़ लाख मांग रहा था सूदखोर,पति और बेटे को जान से मारने की दे रहा धमकी, सदमे से महिला की मौत - Woman died in fear of moneylender - WOMAN DIED IN FEAR OF MONEYLENDER

फिरोजाबाद में एक महिला की सदमे से मौत हो गई. महिला सूदखोर की धमकी से डर गई थी.सूदखोर महिला से पैसो की मांग कर रहा था, पैसे न देने पर बेटे और पति को जान से मारने की धमकी भी दी.पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

Etv Bharat
सूदखोर की धमकी से महिला की मौत (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 4, 2024, 1:41 PM IST

फिरोजाबाद: जिले में सूदखोर की धमकी से डरी एक महिला की सदमे से मौत हो गयी.पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है.सूदखोर के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गयी है. सूदखोर ने महिला को धमकी दी थी कि अगर पैसे नहीं दिए तो वह पति और बच्चों को मार डालेगा.

मामला जिले की उत्तर कोतवाली से जुड़ा है. यहां के गंगा नगर में रहने वाली मिथिलेश उम्र 45 साल पत्नी मुन्नालाल के सीने में दर्द हुआ. परिजन उसे अस्पताल लेकर आये, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के पति से महिला की मौत के बारे में जानकारी की. इस संबंध में महिला के पति ने पुलिस को बताया, कि उसने एक साल पहले राम नरेश यादव नामक एक सख्श से 10 हजार रुपये उधार लिए थे.उसके द्वारा कुछ पैसे चुकता भी कर दिए, इसके बाद भी राम नरेश डेढ़ लाख रुपये की डिमांड कर रहा था.

इसे भी पढ़े-इटावा में तनाव से ऊबकर युवक ने दी जान, पुलिस जांच में जुटी - Young man committed suicide

शुक्रवार को राम नरेश घर पर तगादा करने आया था और जल्द से जल्द पैसा चुकता न करने पर पति औऱ बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी थी.उसने जातिसूचक शब्द भी कहे. चूंकि पैसे का इंतजाम नहीं हो सका. इसलिए, महिला टेंशन में थी. उसके सीने में दर्द हुआ और उसकी मौत हो गई.

इस मामले में इंस्पेक्टर कोतवाली उत्तर राजेश पांडेय का कहना है, कि महिला के पति की तहरीर पर रामनरेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सिपुर्द कर दिया है.

यह भी पढ़े-भाई की मौत का सदमा नहीं बर्दाश्त कर सकी चचेरी बहन, मौत को लगा लिया गले - Cousin brother sister suicide

ABOUT THE AUTHOR

...view details