उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग की पहल: सीएचसी और पीएचसी में निजी अस्पतालों की महिला चिकित्सक कराएंगी प्रसव - Delivery facility in Firozabad - DELIVERY FACILITY IN FIROZABAD

फिरोजाबाद स्वास्थ्य विभाग (Firozabad Health Department) ने ग्रामीण इलाकों की गर्भवती महिलाओं के लिए खास योजना तैयार की है. इसके तहत महिलाओं का प्रसव निजी अस्पताल की महिला विशेषज्ञों की निगरानी में होगा.

फिरोजाबाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय.
फिरोजाबाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 24, 2024, 1:23 PM IST

फिरोजाबाद : ग्रामीण इलाकों की गर्भवती महिलाओं के लिए अच्छी खबर है. अब गर्भवती महिलाओं का प्रसव और ऑपरेशन निजी महिला चिकित्सकों द्वारा सरकारी पीएचसी और सीएचसी पर कराया जाएगा. इन डॉक्टरों की फीस सरकार भरेगी. ग्रामीण इलाकों में सर्जनों की कमी को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले से उन गर्भवती महिलाओं को बड़ी राहत मिलेगी जो डॉक्टरों की कमी की बजह से अपना ऑपरेशन सरकारी अस्पताल में नहीं करा पा रही थीं. उन्हें या तो निजी अस्पताल में जाकर जेब ढीली करनी पड़ती थी या फिर एक से दूसरे अस्पताल में रेफर के नाम पर परेशान होना पड़ता था.

बता दें, फिरोजाबाद जिले में कुल नौ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र हैं, लेकिन अधिकतर सीएचसी पर ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर (सर्जन) की कमी है. ऐसे में ग्रामीण इलाकों से प्रसव के लिए सीएचसी पर आने वाली गर्भवती महिलाओं को ऑपरेशन के लिए जिला अस्पताल रेफर किया जाता है, लेकिन कई बार ऐसा भी देखने को मिला है कि सीएचसी के अस्पताल से दूर होने के कारण या तो एम्बुलेंस में ही महिला का प्रसव हो जाता है या फिर महिला की जान पर बन आती है. ऐसी ही समस्याओं के मद्देनजर शासन ने निर्णय लिया है कि ग्रामीण इलाकों की सीएचसी पर गर्भवती महिलाओं के ऑपरेशन के लिए निजी महिला डॉक्टरों की स्वास्थ्य विभाग मदद लेगा. इन डॉक्टरों की जो भी फीस है उसका भुगतान सरकार करेगी. विभाग जिन डॉक्टरों की मदद लेगा उनमें स्त्री रोग विशेषज्ञ के अलावा एनेस्थीसिया डॉक्टर भी शामिल हैं.

फिरोजाबाद जिले के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पवन कुमार ने बताया कि ऐसे डॉक्टरों को दिन में ऑपरेशन करने पर दो हजार रुपये प्रति ऑपरेशन और एक हजार रुपये यात्रा शुल्क दिया जाएगा. रात के समय ऑपरेशन करने के लिए चार हजार रुपये और एक हजार रुपये यात्रा शुल्क देना होगा. प्रत्येक विजिट पर 15 सौ रुपये अलग से देय होगा. एनेस्थीसिया को दिन में एक हजार और रात में दो हजार का शुल्क देय होगा.

यह भी पढ़ें : एसजीपीजीआई में जल्द शुरू होगा ऑर्थोपेडिक्स विभाग, इमरजेंसी के अलावा विभाग में दिखा सकेंगे मरीज

यह भी पढ़ें : पीरियड्स के दौरान इन बातों को रखें खास ख्याल, जानें कैसे दूर रहेंगी गंभीर बीमारियां - Menstural hygiene day

ABOUT THE AUTHOR

...view details