फिरोजाबाद: नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को विशेष पॉक्सो अदालत ने दोषी ठहराते हुए 20 साल की सजा सुनाई है. कोर्ट ने 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना अदा नहीं करने पर दोषी को एक साल की अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ेगी.
अभियोजन पक्ष ने बताया, यह मामला नारखी थाना क्षेत्र के एक गांव का है. इस गांव में शिवराज सिंह पुत्र राजवीर सिंह निवासी गांव अतुर्रा थाना जसराना का आना जाना था.
बदहवास मिली थी नाबालिग: यहां शिवराज की बहन की ससुराल है. गांव में रहने वाली 12 साल की एक किशोरी लापता हो गयी थी. परिजनों के काफी खोजबीन करने पर नाबालिग बेंदी की पुलिया पर बदहवास हालत में मिली.
जान से मारने की दी थी धमकी:परिजनों ने जब पूछताछ की तो पीड़िता ने बताया कि उसे शिवराज बहला फुसलाकर भगाकर ले गया था. शिवराज ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे धमकी भी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देगा.