उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पटाखा गोदाम में विस्फोट ; पांच लोगों की मौत के बाद टूटी अफसरों की नींद, चार गोदामों पर जड़ा ताला - Explosion in fireworks depot - EXPLOSION IN FIREWORKS DEPOT

फिरोजाबाद में बीते सोमवार को पटाखा गोदाम में भीषण विस्फोट (Explosion in Fireworks Depot) के बाद एक महिला, दो मासूम समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में अफसरों ने बुधवार को अभियान चलाकर चार पटाखा गोदामों पर ताला लगा दिया है.

पटाखा गोदाम सील करने पहुंचे अफसर..
पटाखा गोदाम सील करने पहुंचे अफसर.. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 19, 2024, 10:56 AM IST

जानकारी देते एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद. (Video Credit : ETV Bharat)

फिरोजाबाद :शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव नौशहरा में सोमवार को पटाखा गोदाम में हुए विस्फोट में पांच लोगों की मौत के बाद अफसरों ने कार्रवाई की है. लापरवाही की नींद से जागे अफसर बुधवार को गांव पहुंचे और चार गोदामों को सील कर दिया. पटाखों के अवैध भंडारण के आरोप में एक शख्स को हिरासत में भी लिया गया है.

बता दें, फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के नौशहरा गांव में सोमवार रात में पटाखा गोदाम में ब्लास्ट होने से पांच लोगों की मौत हो गई थी. ब्लास्ट में घायल कई लोग अब भी अस्पताल में मौत से जूझ रहे हैं. इस हादसे में कई मकान भी धराशायी हो गए थे. बताया जा रहा है कि इस घटना के दोषी भूरे खां ने गांव से बाहर पटाखे बनाने का लाइसेंस लिया था, लेकिन वह गांव के अंदर इसका नाजायज भंडारण किए था. घटना के बाद पुलिस और प्रशासन के अफसरों भी सवाल उठा कि आखिर उन्होंने इसे पहले क्यों नहीं देखा. बहरहाल विस्फोट के बाद हरकत में आये पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने बुधवार को कई स्थानों पर छापेमारी की और अवैध भंडारण सील कराए.

एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि उत्तर इलाके में नेहा क्रैकर्स, दक्षिण इलाके में डी.डी. क्रैकर्स, शिकोहाबाद में हसन क्रैकर्स को सील कर दिया गया है. नेहा क्रैकर्स और डी.डी. क्रैकर्स को लाइसेंस की शर्तों का पालन न करने के कारण सीज किया गया है. हसन क्रैकर्स घनी आबादी में पटाखे भंडारित कर रहा था. सिरसागंज में अयान शैफी बगैर लाइसेंस पटाखे बना रहा था. जिस कारण इन तीनों को सीज कर दिया गया. दक्षिण थाना क्षेत्र के कन्हैया नगर में बुधवार रात श्यामबाबू नामक एक शख्स को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 26 पेटी पटाखे बरामद किए है. श्याम बाबू ने बगैर परमिशन के पटाखे भंडारित किए थे.

यह भी पढ़ें : पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 7 लोगों की हुई थी मौत, संचालक समेत कई पर मुकदमा, 3 अभी भी लापता

यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद में पटाखा गोदाम विस्फोट का आरोपी गिरफ्तार - firecracker warehouse explosion

ABOUT THE AUTHOR

...view details