फिरोजाबाद : शिकोहाबाद में दो दिन पहले 75 साल की बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले युवक को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान गन शॉट्स से घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूछताछ में युवक ने अपना अपराध स्वीकार किया है. साथ ही पीड़िता द्वारा बताए गए हुलिया से भी उसकी शक्ल मैच कर रही है.
यह भी पढ़ें :फिरोजाबाद में बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म, पड़ोसियों के पहुंचने पर आरोपी हुआ फरार - OLD WOMAN RAPED IN FIROZABAD
पुलिस के मुताबिक 20/21 जनवरी की रात में शिकोहाबाद शहर के स्टेशन रोड पर झोपड़ी में रहने वाली 75 साल की बुजुर्ग महिला के साथ घिनौनी वारदात हुई थी. नशे में घुत युवक रात में झोपड़ी में घुसा और दुष्कर्म किया था. महिला के चीखने-चिल्लाने पर युवक फरार हो गया था. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई. साथ ही महिला और परिजनों से भी बात की थी. आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से युवक की शिनाख्त की गई.