मेरठ:जिले में लड़की से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दो समुदाय के लोगों में विवाद हो गया था. इस दौरान दोनों पक्षों के 12 लोग घायल हो गये थे. दोनों समुदाय द्वारा शांति भंग करने पर पुलिस ने कार्रवाई की थी. पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया गया था. लेकिन, सोमवार को कुछ ग्रामीणों ने एसएसपी दफ्तर पहुंचकर कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच कहासुनी भी हुई. इस दौरान एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया था, जिसको छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. माहौल गरमाता देख पुलिस ओर थाना इंचार्ज द्वारा एसएसपी के आदेशों पर युवक को छोड़ना पड़ा.
सरधना थाना क्षेत्र के मेहरमती गणेशपुर गांव में रविवार सुबह हिंदू पक्ष की युवती गोबर डालने के लिए गयी थी. युवती गोबर के उपले बनाने लगी. इस दौरान मुस्लिम पक्ष के कई बच्चे खेल रहे थे, जो युवती को परेशान कर रहे थे. इसके बाद कुछ युवक मौके पर पहुंचे और युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगे. युवती ने घर पहुंच कर परिवार को घटना की जानकारी दी. छेड़छाड़ की जानकारी लगते हिंदू पक्ष में आक्रोश फैल गया. आरोपियों के माफी मांगने पर दोनों पक्षों में समझौता करा दिया गया. लेकिन कुछ देर बाद मुस्लिम पक्ष के लोग उनके घर पर लाठी-डंडे, धारदार हथियार व तमंचे लेकर आ गए. घर में घुसकर उनके साथ मारपीट करने के बाद कई राउंड फायरिंग भी की. सांप्रदायिक बवाल की जानकारी लगने पर पुलिस में हड़कंप मच गया.
इसे भी पढ़े-मेरठ में युवती से छेड़छाड़; 2 समुदायों में फायरिंग-पथराव, 12 घायल, 3 थानों की पुलिस तैनात
सरधना, सरूरपुर व रोहटा पुलिस गांव मे पहुंची और कई लोगों को हिरासत में लिया. घायलों को उपचार के लिए सरधना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था. इस घटना की कुछ वीडियो सामने आई है, जिनमें माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. वही वीडियो में तमंचा लेकर एक युवक नजर आ रहा था.