अंबाला:हरियाणा में बदमाशों के हौसले बुलंद है. ताजा मामला अंबाला छावनी के गोल चक्कर का है. जहां पर देर रात आज बाइक सवार दो बदमाशों ने एक मिठाई की दुकान पर एक के बाद एक लगातार पांच राउंड फायर किए. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें साफ नजर आ रहा है कि बाइक सवार बदमाश कैसे दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे हैं. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
अंबाला में फायरिंग से दहशत: अंबाला छावनी के गोलचक्कर पर जनता स्वीट्स नाम की मिठाई की दुकान पर बाइक सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौके से फरार हो गए. जनता स्वीट्स के मालिक की मानें तो उन्हें ने तो किसी से कोई धमकी मिली थी और न ही उनकी किसी से कोई दुशमनी है. इसके बावजूद बाइक पर सवार होकर दो बदमाशों ने 5 राउंड फायर कर इलाके में दहशत फैला दी. वारदात में दुकान का टफन ग्लास टूट गया. बदमाशों के जाने के बाद जब दुकानदार ने बाहर जाकर देखा तो वहां उन्हें गोलियों के पांच खोल मिले, जिसे पुलिस के हवाले किया गया.