रोहतास :बिहार के रोहतास में अपराधियों के हौसले बुलंद है. आलम यह है कि दिनदहाड़े बेखौफ अपराधी आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के दिनारा इलाके का है. जहां एक बीए पार्ट 2 की छात्रा को बेखौफ बदमाशों ने गोली मार दी. इसके बाद फायरिंग करते हुए फरार हो गए. दिनदहाड़े इस वारदात के बाद दहशत का माहौल कायम हो गया.
रोहतास में छात्रा को मारी गोली :मिली जानकारी के मुताबिक, दिनारा थाना क्षेत्र के सरना गांव के पास एक BA पार्ट- 2 की छात्रा को गोली मार दी गई. आनन फानन में गंभीर स्थिति में घायल सुनीता कुमारी (बदला हुआ नाम) को सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है.
मोबाइल नहीं देने पर मारी गोली :बताया जाता है कि पीड़िता सुनीती बिक्रमगंज के एक कॉलेज में B.A. पार्ट- 2 में पढ़ती है. वह अपने पुराने हाई स्कूल सरना में कुछ डॉक्यूमेंट निकालने जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने लड़की से उसका मोबाइल मांगा. जब लड़की ने मोबाइल देने से इंकार कर दिया तो उसे दो गोली मार दी.
''सरना स्कूल में डॉक्यूमेंट निकालने जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार दो लोगों ने उससे पहले फोन मांगा, फिर धमकी दी कि फोन नहीं दोगी तो गोली मार देंगे. जब बहन ने फोन देने से इनकार कर दिया तो बदमाशों ने दो गोली मार दी और फरार हो गए.''- घायल लड़की के भाई
पीड़िता ने आरोपियों को पहचाना :दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों ने किसी तरह घायल लड़की को इलाज के लिए दिनारा अस्पताल लाया. जिसके बाद वहां से सासाराम के सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस के मुताबिक घायल लड़की ने गोली चलाने वाले की पहचान कर ली है. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.