धौलपुर.जिले में बुधवार दोपहर को बाइकों पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने कपड़े के शोरूम में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. शोरूम संचालक दोनों भाइयों ने दुकान के अंदर से बाहर भाग कर जान बचाई. लेकिन बदमाश फायरिंग करते रहे. इसी दौरान बाजार के दुकानदार लामबंद होकर मुकाबला करने पहुंच गए और दो बदमाशों को दबोच लिया.
कपड़ा शोरूम संचालक रिंकू त्यागी ने बताया कि बुधवार दोपहर को वे शोरूम के अंदर ग्राहकों को कपड़े दिखा रहे थे. इसी दौरान दो बाइक पर सवार होकर आए करीब आधा दर्जन लोग शोरूम के अंदर घुस गए और रिंकू और रवि दोनों भाइयों के बारे में पूछने लगे. इसी दौरान एक बदमाश ने शोरूम में फायरिंग कर दी. शोरूम संचालक दोनों भाई जान बचाने के लिए बाहर भागे. बदमाश ने रिंकू त्यागी को टारगेट कर फिर से फायरिंग कर दी, जिससे उसके पैर में गोली लग गई.
पढ़ें:पुरानी रंजिश के चलते व्यक्ति पर जानलेवा हमला, आरोपियों ने हाथ में मारी गोली
फायरिंग से बाजार में सनसनी फैल गई. आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंच गए. लोगों की भीड़ जमा होते देखा बदमाशों के हाथ पैर फूल गए और भागने लगे. एक बदमाश हाथ में कट्टा लेकर बाइक को उठाकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन इसी दौरान भीड़ ने साहस का परिचय देकर उसे दबोच लिया. जिस हाथ में बदमाश के कट्टा था, उसी पर लाठी मार दी. इसके बाद भीड़ ने दो बदमाशों को दबोच लिया. एक बदमाश की लाठी-डंडे एवं लात घूंसों से जमकर मौके पर ही हजामत कर दी. दो बदमाशों को लोगों ने पकड़ लिया.