मुरैना।जिले के चिन्नौंनी थाना क्षेत्र में बीती रात मुरैना और राजस्थान के रेत माफिया के बीच जमकर गोलीबारी हुई. जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई. इस दौरान अनेक ट्रैक्टर ट्रॉलियों के टायर गोली मारकर फोड़ दिए गए. घटनाक्रम के बाद पुलिस ने मुरैना के कुछ आरोपियों के घर छापमार कार्रवाई की. वहां से बड़ी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए हैं, तो वहीं एक टैक्टर ट्राली भी पकड़ी है. मामले में पुलिस द्वारा चार आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.
मुरैना और राजस्थान के माफियाओं के बीच फायरिंग
जानकारी के अनुसार जिले के चिन्नौंनी थाना क्षेत्र में मुरैना और राजस्थान के रेत माफियाओं के बीच बीती रात चंबल रेत को लेकर जमकर फायरिंग हुई. जिसमें दोनों ओर से गोलीबारी की गई और एक दूसरे के ट्रैक्टर ट्रॉलियों के टायर फोड़ दिए गए. वारदात के बाद गांव में दहशत फैल गई. पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो आरोपी रेत माफिया मौके से भाग निकले. मंगलवार की दोपहर पुलिस ने उदयपुरा गांव और चिन्नौंनी में कुछ आरोपियों के घर छापामार कार्रवाई की. घर की तलाशी ली गई.
तलाशी के दौरान आरोपियों के घर से बक्सों में छुपाकर रखे गए अधिया कट्टे सहित अन्य अवैध हथियार और कारतूस बड़ी मात्रा में बरामद हुए हैं. पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर ट्राली भी जब्त किया है. चार आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. जिन आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ है. उनमें बनिया गुर्जर, खुल्लो गुर्जर, प्रदीप गुर्जर, संजय सिकरवार शामिल हैं.