झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में बमबाजी और फायरिंग, रैयतों और कंपनी समर्थकों के बीच हिंसक झड़प - FIRING AND BOMBING

धनबाद में बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया 3 के आउटसोर्सिंग कंपनी परिसर में फायरिंग और बमबाजी हुई है.

Firing and bombing in outsourcing company premises of BCCL in Dhanbad
धनबाद में बमबाजी और फायरिंग की घटना की तस्वीर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 18 hours ago

धनबादः जिला के मधुबन थाना क्षेत्र में हिलटॉप कंपनी का परिसर रणक्षेत्र बन गया. गुरुवार को यहां रैयतों और कंपनी समर्थकों में हिंसक झड़प हुई. जिसमें दर्जनों राउंड फायरिंग और बमबाजी की घटना हुई है. इसके बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधन द्वारा काम शुरू करने के विरोध में रैयतों ने यहां बवाल काटा है.

मधुबन थाना क्षेत्र के बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया 3 अंतर्गत हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी का परिसर आज सुबह हिंसक झड़प का गवाह बना. बुधवार को गिरिडीह सांसद के द्वारा कंपनी को काम न शुरू करने की चेतावनी दी गयी. इसके बाद कंपनी द्वारा आज काम शुरू करने पर रैयतों ने विरोध जताया, जिसके बाद यहां के हालात बिगड़ गए.

धनबाद में बमबाजी और फायरिंग (ETV Bharat)

रैयतों और आउटसोर्सिंग कंपनी के समर्थकों के बीच झड़प हुई. जिसमें दोनों पक्षों की ओर से दर्जनों राउंड गोलियां बरसाई गयीं और बम भी चलाए गये. इस घटना के बाद क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिशें जारी हैं.

रैयतों का कहना है कि कंपनी के द्वारा उचित मुआवजा, पुनर्वास और रोजगार का वादा पूरा नहीं किया गया है. उन्होंने कंपनी पर रैयतों की मांगों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया. वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है. इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और स्थानीय निवासियों में भय व्याप्त है. दूसरी ओर बुधवार को सांसद और कंपनी प्रबंधन द्वारा वार्ता हुई.

बुधवार को हुई वार्ता के बाद सांसद और जीएम का बयान (ETV Bharat)

बता दें कि कुछ दिनों पहले गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी ने कंपनी प्रबंधन के साथ बातचीत के दौरान स्पष्ट किया था कि रैयतों की मांग पूरा किए बिना काम शुरू न किया जाए. इसके बावजूद गुरुवार को आउटसोर्सिंग कंपनी ने काम शुरू कर दिया, जिससे रैयत भड़क उठे और विरोध तेज हो गया.

इसे भी पढ़ें- बीसीसीएल आउटसोर्सिंग में हादसे से एक व्यक्ति की मौत, परियोजना का कार्य बाधित - BCCL OUTSOURCING IN DHANBAD

इसे भी पढ़ें- अवैध माइनिंग के खिलाफ फूटा महिलाओं का गुस्सा, सीआईएसएफ और पुलिस पर बरसीं, जवाब देने से बचते रहे अधिकारी - ILLEGAL MINES IN DHANBAD

इसे भी पढ़ें- गोलियों की तड़तड़ाहट और बमबाजी से दहला लोयाबाद रेलवे साइडिंग, जानें क्या है पूरा मामला - FIRING IN LOYABAD RAILWAY SIDING

इसे भी पढ़ें- धनबाद में वर्चस्व की जंग में फायरिंग, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा कुजामा ट्रक लोडिंग प्वाइंट - FIRING IN DHANBAD

ABOUT THE AUTHOR

...view details