उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चाइनीज मांझे में उलझकर घायल हुआ बाज, 7 घंटे तक पेड़ पर लटका रहा, फायर फाइटर्स ने बचाई जान - RESCUE OF EAGLE IN ROORKEE

200 फीट की ऊंचाई पर चाइनीज मांझे में फंसा बाज, 7 घंटे तक लड़ता रहा मौत और जिंदगी की जंग, फायर कर्मियों ने बताई जान.

RESCUE OF EAGLE IN ROORKEE
चाइनीज मांझे में उलझकर घायल हुआ बाज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 26, 2025, 10:04 PM IST

रुड़की:हरिद्वार के रुड़की में एक विशालकाय पेड़ पर एक बाज चाइनीज मांझे में उलझकर फंस गया. करीब 7 घंटे तक जिंदगी और मौत की जंग लड़ने के बाद दमकल कर्मियों ने अपनी जाम जोखिम में डालकर बाज की सकुशल जान बचाई. दमकल कर्मियों ने बाज को वन कर्मियों के सुपुर्द कर दिया है.

दरअसल, फायर यूनिट रुड़की को बुधवार की दोपहर 3 बजे सूचना मिली कि सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में एक बाज (पक्षी) नगर विधायक के निजी आवास के पास जादूगर रोड पर स्थित एक विशालकाय पेड़ पर लटका हुआ है. बाज पेड़ पर 200 फीट की ऊंचाई पर चाइनीज मांझे के सहारे सुबह करीब 8 बजे से लटका हुआ है.

इस सूचना पर तत्काल फायर यूनिट आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के‌ साथ लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची. जहां उन्होंने देखा कि करीब 200 फीट की ऊंचाई पर एक बाज चाइनीज मांझे बुरी तरह से उलझा हुआ है जो मौत और जिंदगी की जंग लड़ रहा है.

वहीं फायर कर्मियों द्वारा तत्काल ही क्लाइंबिंग रोप के सहारे ऊपर चढ़कर अपनी जान जोखिम में डालकर साहस दिखाते हुए 200 फीट की ऊंचाई पर चढ़कर पेड़ की टहनी और मांझे में फंसे बाज पक्षी को सकुशल नीचे उतारा और एक बेजुबान की जान बचाकर मानवता की एक बहुत बड़ी मिसाल पेश की. इसके बाद फायर कर्मियों ने उक्त बाज पक्षी को वन कर्मियों के सुपूर्द कर दिया. जिसके बाद वन विभाग की टीम उसे अपने साथ ले गई. वहीं मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों ने फायर यूनिट के इस जोखिम भरे कार्य की जमकर प्रशंसा की और बधाई भी दी.

ये भी पढ़ेंःसांप के मुंह में फंसा चाइनीज मांझा, वन विभाग के छूटे पसीने, देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंःदर्दनाक! चाइनीज मांझे से कटा गला, होंठ पर आये 16 टांके, अंगूठा भी लहूलुहान

ABOUT THE AUTHOR

...view details