धमतरी: छत्तीसगढ़ में दिवाली की तैयारियां जोरों पर है. बाजार में पटाखे बिकने भी शुरु हो गए हैं. दीपावली के सीजन में कई बार लोगों को आग लगने की घटनाओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में धमतरी के फायर विभाग ने पटाखा दुकानदारों और लोगों को आग से बचने के टिप्स दिए. धमतरी के मिशन मैदान में पटाखा दुकानदारों को फायर सेफ्टी के नियम दमकल विभाग की ओर से बताए गए.
दिवाली में फायर सेफ्टी का कैसे रखें ध्यान ?: दमकल की टीम ने आग लगने पर समय रहते आग बुझाने के टिप्स दिए हैं. इस दौरान पटाखा दुकान लगाने वाले दुकानदार भी दमकल कर्मियों के बताए और सेफ्टी मेजर को को समझते नजर आए. सभी पटाखा दुकानों में DCP सिलेंडर (Dry Chemical Powder) रखा जाता है. फायर सेफ्टी की टीम ने DCP सिलेंडर के इस्तेमाल की जानकारी दी है. दमकल की टीम ने डीसीबी और फोम के माध्यम से आग कैसे बुझाया जाता है इसकी जानकारी दी है. धमतरी में दिवाली पर मिशन मैदान में कुल 80 पटाखा दुकानें लगाई गई हैं.