नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के ओखला लैंडफिल साइट पर शुक्रवार को भीषण आग लग गई. फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है. आसमान में दूर-दूर तक धुएं दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, अभी तक आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है.
दरअसल, आज दोपहर करीब 2:45 बजे ओखला लैंडफिल साइट पर स्थित कूड़े के पहाड़ में अचानक भीषण आग लग गई. आग के कारण लैंडफिल साइट से धुएं का गुबार उठने लगा, जिससे आसपास के इलाके में खलबली मच गई. आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 10 से अधिक फायर टेंडर मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई.
जानकारी के मुताबिक, आग बुझाने की कोशिशों में कई बार सफलता मिलने के बावजूद तेज हवाओं के कारण आग फिर से फैलती जा रही है. दमकल कर्मी लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हवा की दिशा और कूड़े के ढेर के कारण बुझाने में देरी हो रही है. लैंडफिल साइट से उठ रहा धुआं दूर-दूर तक देखा जा सकता है.