नई दिल्ली: दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ने के साथ ही आग की घटनाओं में भी इजाफा होने लगता है. आग लगने की घटनाओं की खास वजह शॉर्ट सर्किट आदि ही देखी गई है. पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार स्थित बेबी केयर सेंटर अस्पताल में शनिवार रात्रि साढ़े 11 बजे लगी आग की घटना में 7 बच्चों की दर्दनाक मौत ने राजधानी दिल्ली को हिलाकर रख दिया. दिल्ली के प्राइवेट ही नहीं बल्कि सरकारी अस्पताल में आग लगने की यह कोई पहली घटना नहीं है. पिछले सालों में कई अस्पतालों में आग की घटनाएं सामने आई लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ.
पिछले साल 2023 में 9 जून को शुक्रवार देर रात्रि 1:30 बजे के करीब वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी की वैशाली कॉलोनी में भी एक न्यू बोर्न बेबी अस्पताल में भी आग लगने की घटना सामने आई थी. घटना के वक्त अस्पताल में 20 नवजात शिशु भर्ती थे, लेकिन समय रहते उनको रेस्क्यू करा लिया गया था. अस्पताल में लगी आग के बाद बहुत तेजी के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था, जिसके चलते सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. इस वजह से पिछले साल एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया था. इन सभी बच्चों को रेस्क्यू कराने के बाद पास के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. हालांकि इस अस्पताल के संकरी गली में होने की वजह से आग पर काबू पाने में थोड़ी परेशानी जरूर हुई थी. यह आग अस्पताल के एक बेसमेंट में रखे फर्नीचर में लगी थी, जिसको बुझाने में करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी.लेकिन सभी जिंदगियां बचा ली गई थीं.
बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में आगजनी
दिल्ली सरकार के रोहिणी स्थित बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में भी 31 दिसंबर, 2023 को आग लगने की घटना सामने आई थी. अंबेडकर अस्पताल की 5वी मंजिल स्थित यूरोलॉजी विभाग में यह आग लग गई थी. हालांकि, इस आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी. आग अस्पताल के बायो वेस्ट में लगी थी लेकिन समय रहते आग को फैलने से रोक लिया गया था.
लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में आग लगने की घटना
पिछले साल केंद्र सरकार के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में भी पिछले साल 11 अगस्त को एनाटॉमी डिपार्टमेंट में आग लगने की घटना सामने आई थी. यह डिपार्टमेंट अस्पताल परिसर के फर्स्ट फ्लोर पर स्थित है. हालांकि, इस आग में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली थी. यह घटना दोपहर करीब ढाई बजे के आसपास हुई थी. आग बुझाने के लिए फायर टेंडर की 7 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर इस पर काबू पा लिया था.
दिल्ली के एम्स में भीषण आग
देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल दिल्ली एम्स में भी पिछले साल 7 अगस्त को इमरजेंसी वार्ड में भीषण आग लगने की घटना सामने आई थी. केंद्र सरकार के अधीनस्थ इस अस्पताल के एंडोस्कोपी रूम में यह आग लगी थी. आग बुझाने के लिए मौके पर 8 फायर टेंडर पहुंचे थे. सुबह के वक्त 11:54 बजे आग लगने के बाद तुरंत सभी मरीजों को इमरजेंसी वार्ड से निकालकर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया था जिसके बाद कोई बड़ा हादसे होने से बच गया.