मथुरा : जनपद मथुरा के राया क्षेत्र में सोमवार रात रेलवे ग्राउंड के समीप रामलीला मैदान में बांस बल्लियों से बनी अस्थाई दुकानों में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया और करीब 30 से 35 दुकानें जलकर राख हो गईं. गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं आग लगने की सूचना पर पहुंचीं दमकल विभाग की गाड़ियों की मदद से आग बुझाई गई.
जनपद मथुरा के राया क्षेत्र में स्थित रेलवे रोड के समीप रामलीला मैदान में करीब 50 से अधिक अस्थाई रूप से दुकानें बनी हैं. दुकानों पर सब्जी, मिठाई इत्यादि वस्तुएं बेची जाती थी. सोमवार को सभी दुकानदार अपना काम खत्म करके दुकानें बंद कर घर चले थे. रात में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई और धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया और कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. आग का विकराल रूप देखकर क्षेत्रीय लोग घबरा गए और आननफानन स्थानीय पुलिस के साथ-साथ दमकल विभाग को जानकारी दी.
दो घंटे देरी से पहुंची दमकल की गाड़ी :सूचना के बाद मौके पर करीब दो घंटे बाद दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंचीं, अगर समय पर कुछ गाड़ियां पहुंच जातीं तो गरीबों की दुकानें बच जातीं. दमकल विभाग टीम को स्थानीय लोगों की मदद के बावजूद आग बुझाने में कई घंटे लगे. घटना में कई दुकानदारों का लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है. फिलहाल आग किन कारणों से लगी यह स्पष्ट नहीं हो सका है.