करनाल: सेक्टर 32 में बनी झुग्गियों में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि 15 से अधिक झुग्गियां जलकर राख हो गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि आग से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. झुग्गी में रहने वाले परिवारों के सदस्यों ने आनन फानन में अपना सामान आग से बचाने की कोशिश की, लेकिन अधिकतर सामान आग की भेंट चढ़ गया.
करनाल में झुग्गियों में लगी आग: झुग्गी में रहने वाले सुशील ने बताया कि अचानक से एक झोपड़ी में आग लग गई. देखते ही देखते आग दूसरी झुग्गी झोपड़ियों में फैल गई. एक झुग्गी में घरेलू गैस सिलेंडर आग की चपेट में आ गया और वो ब्लास्ट हो गया. जिसके चलते आग ज्यादा फैल गई. करीब डेढ़ दर्जन झुग्गी झोपड़ियां जलकर खाक हो गई, इनमें किसी का भी कुछ भी समान नहीं बच पाया.
दमकल विभाग पर लापरवाही का आरोप: झुग्गी में रहने वाले लोगों ने दमकल विभाग के कर्मचारियों पर भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि समय रहते दमकल विभाग को सूचना दे दी थी, लेकिन काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची. अगर समय रहते फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच जाती तो कुछ हद तक समान बचाया जा सकता था. अब झुग्गी में रहने वाले लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.