हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आतिशबाजी से 30 से ज्यादा झुग्गियां जल कर राख, विधायक सावित्री जिंदल ने पीड़ितों से मुलाकात कर दिया मदद का भरोसा

हिसार में झुग्गी-झोपड़ियां जलकर खाक हो गई. आग में लाखों का नुकसान हुआ है. 30 से अधिक झुग्गियां जलकर स्वाहा हो गई.

Hisar slums fire incident
हिसार अग्निकांड (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 4 hours ago

हिसार: हिसार में दिवाली के पटाखों ने कई परिवारों को बेघर कर दिया. यहां पटाखों की चिंगारी से एक साथ 30 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक हो गई. सूचना के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग की लपटें इतनी भयावह थी कि पूरा इलाका धुंआ-धुंआ हो गया. इस दौरान चीख-पुकार और भगदड़ मच गई. झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले महिला और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. इस आग में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.

पटाखों की चिंगारी से लगी आग:दरअसल ये आगजनी की घटना हिसार के सेक्टर 16-17 की है. शुक्रवार को पटाखों की चिंगारी से यहां की झोपड़ियों में आग लग गई. पहले आग की चपेट में एक ही झुग्गी आई थी. धीरे-धीरे आग की लपटें बढ़ने लगी. इस बीच दो सिलेंडर भी फट गए. इसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. इस भयावह आग में 30 से अधिक झोपड़ियां जलकर खाक हो गई. आग में लाखों रुपए का सामना जलकर खाक हो गया.

हिसार अग्निकांड मची चीख पुकार (ETV Bharat)

मौके पर पहुंची विधायक: आग लगने की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. कुल 9 दमकल की गाड़ियों ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान झोपड़ियों में रखा सामान बचाते लोग नजर आए. महिलाओं और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था. घटना की सूचना के बाद हिसार की विधायक सावित्री जिंदल भी मौके पर पहुंची. विधायक ने पीड़ितों से मुलाकात पर उनका हाल-चाल जाना. इसके बाद विधायक ने पीड़ितों को सुरक्षा सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. साथ ही पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

झुग्गियों में रहने वाले लोगों को अस्थायी आवास प्रदान किया जाना चाहिए, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. मैं पीड़ितों के नुकसान की भरपाई में योगदान दूंगी. मुझे इस बात का अफसोस है कि दिवाली के बाद इस आग ने लोगों को दुखी किया है. भगवान का शुक्र है कि जान माल की हानि नहीं हुई. न ही झुलसने जैसी घटना सामने आई है. सभी सुरक्षित हैं.- सावित्री जिंदल, विधायक, हिसार

झुग्गीवासियों ने बयां किया अपना दर्द:घटना के प्रत्यक्षदर्शी एक झुग्गीवासी ने कहा कि हम छठ पूजा की तैयारी में लगे थे. इस हादसे में हमारा बड़ा नुकसान हुआ है. विधायक ने आश्वासन दिया कि वह पीड़ितों के साथ खड़ी रहेंगी. उनकी मदद के लिए हर संभव प्रयास करेंगी. हमारा भारी नुकसान हुआ है. वहीं, एक अन्य ने कहा कि आग पटाखे की चिंगारी के कारण लगी है. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. हम कुछ समझ पाते तब तक काफी कुछ जल चुका था. दो सिलेंडर भी फटे हैं. हमारा लाखों का नुकसान हो गया है.

विधायक ने लिया अग्निकांड का जायजा (ETV Bharat)

बता दें कि घटना के बाद अधिकारियों ने और प्रशासन ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है. स्थानीय प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिया है. पीड़ित परिवारों को प्राथमिक उपचार सहित अन्य आवश्यक सहायता दी जा रही है. वहीं, इस आग में किसी के जलने या झुलसने की सूचना अब तक नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में दिवाली की रात लगी भीषण आग, पटाखे की चिंगारी से दुकान जलकर खाक

ये भी पढ़ें:दिवाली की रात धू-धू कर जली अंबाला की क्रॉकरी मार्केट, चार कार और एक ऑटो भी जलकर राख

ABOUT THE AUTHOR

...view details