हिसार: हिसार में दिवाली के पटाखों ने कई परिवारों को बेघर कर दिया. यहां पटाखों की चिंगारी से एक साथ 30 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक हो गई. सूचना के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग की लपटें इतनी भयावह थी कि पूरा इलाका धुंआ-धुंआ हो गया. इस दौरान चीख-पुकार और भगदड़ मच गई. झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले महिला और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. इस आग में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.
पटाखों की चिंगारी से लगी आग:दरअसल ये आगजनी की घटना हिसार के सेक्टर 16-17 की है. शुक्रवार को पटाखों की चिंगारी से यहां की झोपड़ियों में आग लग गई. पहले आग की चपेट में एक ही झुग्गी आई थी. धीरे-धीरे आग की लपटें बढ़ने लगी. इस बीच दो सिलेंडर भी फट गए. इसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. इस भयावह आग में 30 से अधिक झोपड़ियां जलकर खाक हो गई. आग में लाखों रुपए का सामना जलकर खाक हो गया.
मौके पर पहुंची विधायक: आग लगने की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. कुल 9 दमकल की गाड़ियों ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान झोपड़ियों में रखा सामान बचाते लोग नजर आए. महिलाओं और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था. घटना की सूचना के बाद हिसार की विधायक सावित्री जिंदल भी मौके पर पहुंची. विधायक ने पीड़ितों से मुलाकात पर उनका हाल-चाल जाना. इसके बाद विधायक ने पीड़ितों को सुरक्षा सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. साथ ही पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
झुग्गियों में रहने वाले लोगों को अस्थायी आवास प्रदान किया जाना चाहिए, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. मैं पीड़ितों के नुकसान की भरपाई में योगदान दूंगी. मुझे इस बात का अफसोस है कि दिवाली के बाद इस आग ने लोगों को दुखी किया है. भगवान का शुक्र है कि जान माल की हानि नहीं हुई. न ही झुलसने जैसी घटना सामने आई है. सभी सुरक्षित हैं.- सावित्री जिंदल, विधायक, हिसार