बलौदाबाजार:अमेरा इलाके के मेन रोड पर शनिवार को तेज रफ्तार कार में अचानक आग लग गई. आग लगते ही कार में बैठे लोगों के बीच अफरा तफरी का माहौल बन गया. कार में बैठे लोगों ने किसी तरह से कार का गेट खोला और बाहर निकले. कार में बैठे लोगों को बाहर निकलने में थोड़ी देर और हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. गनीमत रही कि समय रहते सभी लोग कार से बाहर आ गए.
बलौदाबाजार में बीच सड़क पर आग का शोला बनी कार - Fire in running car at Balodabazar
बलौदाबाजार में चलती कार में आग लगने से बीच सड़क पर हड़कंप मच गया. आफरा तफरी के बीच कार में सवार लोगों ने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाई.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Apr 27, 2024, 9:34 PM IST
चलती कार में लगी आग:कार के बोनट में लगी आग चंद मिनटों में भी पूरी कार में फैल गई. देखते ही देखते कार आग के शोले में तब्दील हो गया. जिस जगह पर कार में आग लगी वहां से करीब 500 मीटर की दूरी पर ही फायर स्टेशन का दफ्तर है. घटना की जानकारी तुरंत ही फायर फाइटर टीम को दी गई. जिसपर फायर ब्रिगेड की ओर से जवाब आया कि सभी कर्मचारी चुनाव के चलते स्ट्रांग रुम पर ड्यूटी करने गए हैं. कर्मचारियों के नहीं होने से वो मौके पर पहुंच पाने में असमर्थ हैं.
सड़क पर आग का शोला: कार जब पूरी तरह से आग के आगोश में आ गई तब आस पास से गुजरने वाली गाड़ियां भी सड़क किनारे थम गई. आस पास के लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए पानी का इंतजाम किया और आग को काबू में करने की कोशिश की. लोगों की मेहनत रंग लाई और आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन जबतक आग बुझ पाती तबतक कार में सिर्फ ढांचा ही बच पाया. आग कैसे लगी अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है. संभावना जताई जा रही है कि तेज गर्मी के चलते वायर शार्ट सर्किट हुआ होगा. हालाकि ये जांच का विषय है.