बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना जंक्शन के पार्सल यार्ड में आग, मची अफरा-तफरी - पटना जंक्शन पर आग

पटना जंक्शन के पार्सल यार्ड परिसर में आग लग गयी. दमकल विभाग को आग की सूचना दी गयी. सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. आगे पढ़ें पूरी खबर

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 2, 2024, 3:39 PM IST

Updated : Feb 2, 2024, 5:05 PM IST

पटना में आग.

पटना : पटना जंक्शन पर उस वक्त अफरा-तफरी गयी, जब पार्सल यार्ड परिसर में आग लग गयी. इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गयी. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. हालांकि कुछ देर के लिए यह पर दहशत फैल गयी.

पटना जंक्शन के पार्सल यार्ड में आग :बताया जाता है कि, पटना जंक्शन के पार्सल यार्ड से अचानक आग की लपटें निकलने लगी. मौजूद कर्मियों ने सामानों को सुरक्षित बाहर निकालना शुरू कर दिया. हालांकि मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया.

'एक बड़ी घटना होने से टल गई' : पटना जंक्शन के पार्सल यार्ड के मुख्य पर्यवेक्षक सुभाष चंद्र सिंह ने कहा कि एक बड़ी घटना होने से टल गई है. शुक्र है कि कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है. पार्सल यार्ड का जो डंपिंग यार्ड है, जहां पर पार्सल यार्ड में सामान रखने से पूर्व मजदूर सामान रखकर आराम करते हैं, वहीं आग लगी. शुरुआत में धुआं उठता हुआ नजर आया लेकिन धीरे-धीरे यह आग की लपटों में तब्दील हो गया. मौके पर मौजूद कर्मियों की मुस्तैदी के कारण यह आग पार्सल यार्ड के मुख्य गेट की तरफ नहीं आया.

''दमकल को सूचना देने पर तुरंत दमकल की तीन गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया. आग लगने का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन ओपन एरिया होने के कारण प्रतीत हो रहा है कि बाहर से किसी ने कुछ नशीली पदार्थ जलाकर फेंकी है, जिस वजह से आग लगी है.''- सुभाष चंद्र सिंह, मुख्य पर्यवेक्षक, पार्सल यार्ड

पार्सल यार्ड के मुख्य पर्यवेक्षक का बयान.

लाखों का हुआ नुकसान :हालांकि इस आग की वजह से कितने का नुकसान हुआ है यह स्पष्ट नहीं हुआ है. अधिकारी भी इस बारे में कुछ बोलने से कतरा रहे हैं. वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि 10 लाख के सामान का नुकसान हुआ होगा.

दमकल विभाग को लोगों ने सराहा :स्थानीय लोगों का कहना था कि अगर समय रहते इस आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. इस मामले में अग्नि शमन विभाग ने भी जो तत्परता दिखाई वह सराहनीय है. कहा तो यह भी जा रहा है कि आग किसकी गलती की वजह से लगी इसकी भी जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें :-

पटना के उद्योग भवन में लगी आग, काबू पाने के लिए लैडर को भी मंगवाना पड़ा

Fire In Patna: कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, स्थानीय लोगों में हड़कंप

Fire In Patna: पाटलिपुत्रा में झुग्गी झोपड़ी में लगी आग, चार घर जलकर राख, लाखों का नुकसान

Last Updated : Feb 2, 2024, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details