कौशांबी : कौशांबी के विकास भवन में शनिवार को अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने से विकास भवन परिषद में काम करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों में भगदड़ मच गई. आग बिकराल होने के चलते कई कर्मचारी विकास भवन के अंदर ही फंस गए. हालांकि आग लगने की सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने के साथ ही फंसे कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला.
मंझनपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में स्थित विकास भवन परिषद में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. इससे विकास भवन परिषद में काम करने वाले कई कर्मचारी भवन के अंदर फंस गए. धुंए के कारण कर्मचारियों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी, लेकिन सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों के साथ पहुंचे कर्मचारियों टीम ने बिल्डिंग में फंसे कर्मचारियों को बाहर निकाला. गनीमत रही कि बिल्डिंग परिसर में मौजूद बैंक ऑफ बड़ौदा में आग नहीं पहुंची, नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था.