हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में स्पिनिंग मिल के गोदामों में लगी भीषण आग, करोड़ों का माल जलकर हुआ खाक - KARNAL SPINNING MILL FIRE

करनाल के तीन गोदामों में भीषण आग लग गई. आग में करोड़ों का नुकसान हुआ. तकरीबन तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया गया.

fire in karnal warehouses
करनाल के गोदाम में लगी आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 19, 2025, 9:58 AM IST

Updated : Feb 19, 2025, 12:19 PM IST

करनाल:जिले के अलीपुरा गांव में स्पिनिंग मिल के गोदामों में मंगलवार को भीषण आग लग गई. आग पर कई घंटों के बाद काबू पाया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद एक दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया. तकरीबन तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है.

तीन गोदामों में लगी आग: दरअसल, करनाल के अलीपुरा गांव में स्पिनिंग मिल के एक-एक कर 3 गोदामों में आग लग गई. आग लगने के कारण गोदामों में रखा हुआ माल और मशीन जलकर राख हो गई. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. इस बीच पानीपत से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगाई गई. आग कुछ मिनटों में विकराल होती चली गई और तीन गोदामों जलकर खाक हो गया. गोदाम में रखे करोड़ों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया.

स्पिनिंग मिल के गोदामों में लगी भीषण आग (ETV Bharat)

करोड़ों का हुआ नुकसान: इस बारे में एबी इंटनेशनल स्पिनिंग मिल के मालिक अशोक गोयल ने कहा, "जैसे ही हमारे कर्मचारी ने हमें जानकारी दी हमने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी. हमारे यहां भी आग बुझने के यंत्र हैं, लेकिन उससे आग नहीं बुझी. हवा काफी तेज चल रही थी, जिस कारण आग फैलती चली गई. हमारे तीनों गोदामों में जबरदस्त आग लग गई. पानीपत से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई है. आग में करोड़ों का नुकसान हुआ है."

आग पर पाया गया काबू: वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर्मचारी ने कहा, "अलीपुरा गांव में फैक्ट्री में आग लग गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया है. आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है." बता दें कि फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं, आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. आग में करोड़ों का माल जलकर खाक हो गया.

ये भी पढ़ें:नेशनल हाईवे 152 डी पर चलती ट्रक में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

Last Updated : Feb 19, 2025, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details