छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सोने चांदी के आभूषण बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग, ज्वेलरी तराशने वाली मशीनें जलकर खाक, 3 कारीगरों का रेस्क्यू - Fire in Durg - FIRE IN DURG

Fire in Durg, Fire in Gold Silver Jewelry Factory छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सोने चांदी के आभूषण बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. जिस समय आग लगी उस समय फैक्ट्री की चौथी मंजिल में 3 कारीगर भी मौजूद थे. साथ ही गहनों को तराशने और डिजाइन के लिए करोड़ों की मशीनों के साथ सोना चांदी भी रखा हुआ था.

Fire in Gold Silver Jewelry Factory
दुर्ग में भीषण आग (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 18, 2024, 12:53 PM IST

Updated : Sep 18, 2024, 12:58 PM IST

दुर्ग: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में गवलीपारा में सोना चांदी के गहने बनाने वाली फैक्ट्री में बीती देर रात भीषण आग लग गई. आग लगने से वहां काम करने वाले तीन लोग अंदर ही फंस गए. आग लगने की सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ को दी गई. इस दौरान पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

दुर्ग में भीषण आग (ETV Bharat Chhattisgarh)

ज्वेलरी बनाने वाली फैक्ट्री में आग: भीषण आग एक चार मंजिला मकान में लगी थी. बताया जा रहा है कि मकान में सोने चांदी की फैक्ट्री संचालित थी. इसे महाराष्ट्र के रहने वाले चंदर किंगर उर्फ चंदर घोरपड़े ने किराये से लिया था. चंदर यहां दो मंजिल में सोने चांदी के आभूषण बनाने की फैक्ट्री संचालित करता था और ऊपर के दो मंजिल में मकान के सबसे ऊपर मंजिल पर कारीगर रहते थे.

मकान में चल रही थी सोना चांदी के आभूषण बनाने की फैक्ट्री (ETV Bharat Chhattisgarh)

इलेक्ट्रिक व्हीकल में चार्जिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट: जानकारी मिली है कि ग्राउंड फ्लोर पर ईवी स्कूटर चार्जिंग पर लगाया हुआ था. जिसमें अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और स्कूटर में आग लग गई. जो धीरे धीरे पूरी बिल्डिंग में फैल गई. दुर्ग सिटी कोतवाली थाना प्रभारी विजय यादव ने बताया कि गवली पारा में देर रात आग लगाने की सूचना मिली थी. मकान में सोने चांदी की फैक्ट्री में जहां आग लगी वहां चौथी मंजिल में कारीगर फंसे हुए थे, जिन्हें पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने छत पर लगे शेड को तोड़ा और बिल्डिंग में घुसकर दो पुरुष और एक महिला को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकला. उसके बाद आग बुझाने का काम शुरू किया गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने पानी और फोम की बौछार मारकर कई घंटे बाद आग पर काबू पाया.

सोना चांदी बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग (ETV Bharat Chhattisgarh)

आग लगने से फैक्ट्री में लगी कई महंगी मशीनें जलकर खाक:इस आग से फैक्ट्री मालिक को करोड़ों रुपए का नुकसान की संभावना जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि सोने चांदी के आभूषणों को तराशने और डिजाइन देने के लिए फैक्ट्री के अंदर करोड़ों रुपए की लागत से महंगी मशीनें लगाई गई थी. आग लगने से सभी मशीनें जलकर खाक हो गई है. मशीनों के साथ ही वहां रखा सोना और चांदी भी जलने की बात सामने आ रही है.

राइस मिल में भीषण आग, मिल में रखा धान और बारदाना जलकर खाक - Fire Broke Out in Durg
कवर्धा में बड़ा बवाल, लोहारडीह गांव में आगजनी, पथराव में एसपी समेत कई पुलिसवाले घायल, 80 लोगों को पुलिस ने पकड़ा - arson in Loharidih village
दुर्ग भिलाई में स्वच्छता ही सेवा अभियान, जनभागीदारी से गंदगी मिटाने का संकल्प - Swachhata Hi Seva Abhiyan
Last Updated : Sep 18, 2024, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details