उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा में अग्निकांड : टेंट हाउस में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचा व्यवसायी का परिवार

Fire in Etawah : अग्निकांड टेंट हाउस में शार्ट सर्किट के बाद खड़ी बुलेट के पेट्रोल टैंक में आग लगने से हुआ.

टेंट हाउस में लगी आग.
टेंट हाउस में लगी आग. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

इटावा :बकेवर थाना क्षेत्र में स्थित एक टेंट हाउस में भीषण आग लग गई. हादसे में टेंट व्यवसायी का परिवार बाल बाल बच गया. बताया जा रहा है कि अग्निकांड टेंट हाउस में शार्ट सर्किट के बाद खड़ी बुलेट के पेट्रोल टैंक में आग लगने से हुआ. इसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से मदद से दूसरे माले पर रहने वाले व्यासायी के परिवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. आग से लाखों का सामान जलने का अनुमान लगाया जा रहा है.

इटावा में अग्निकांड. देखें खबर (Video Credit : ETV Bharat)

बकेवर थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा के अनुसार औरैया रोड पर श्याम टेंट हाउस नाम से बड़ी दुकान है. टेंट व्यवसायी और परिवार भी इसी टेंट हाउस के ऊपरी माले पर रहता है. सोमवार रात टेंट हाउस में शार्ट सर्किट से आग भड़क गई और वहां खड़ी बाइक के पेट्रोल टैंक में ब्लास्ट हो गया. इसके बाद आग भयंकर रूप से फैल गई और टेंट का सामान धू धू कर जलने लगा. आग इतनी भयानक थी कि आसपास के लोगों की जुगत कुछ काम नहीं आई. सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल टीम ने पहले किसी तरह आग में फंसे टेंट व्यवसायी के परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला. इसके बाद आग बुझानी शुरू की. हालांकि आग शांत होने तक टेंट का लगभग सारा सामान जलकर राख हो चुका था.

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि दुकान में आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को तत्काल सूचना दी गई थी, लेकिन समय रहते टीम नहीं पहुंची. काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था. अभी तक यही पता चल पाया है कि दुकान में आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी थी.

यह भी पढ़ें : झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड; एक और बच्चे ने दम तोड़ा, अब तक 12 की मौत

यह भी पढ़ें : झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड: खोया बच्चा मिला तो अब अस्पताल से गायब हुई पत्नी नहीं मिल रही

ABOUT THE AUTHOR

...view details