इटावा :बकेवर थाना क्षेत्र में स्थित एक टेंट हाउस में भीषण आग लग गई. हादसे में टेंट व्यवसायी का परिवार बाल बाल बच गया. बताया जा रहा है कि अग्निकांड टेंट हाउस में शार्ट सर्किट के बाद खड़ी बुलेट के पेट्रोल टैंक में आग लगने से हुआ. इसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से मदद से दूसरे माले पर रहने वाले व्यासायी के परिवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. आग से लाखों का सामान जलने का अनुमान लगाया जा रहा है.
बकेवर थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा के अनुसार औरैया रोड पर श्याम टेंट हाउस नाम से बड़ी दुकान है. टेंट व्यवसायी और परिवार भी इसी टेंट हाउस के ऊपरी माले पर रहता है. सोमवार रात टेंट हाउस में शार्ट सर्किट से आग भड़क गई और वहां खड़ी बाइक के पेट्रोल टैंक में ब्लास्ट हो गया. इसके बाद आग भयंकर रूप से फैल गई और टेंट का सामान धू धू कर जलने लगा. आग इतनी भयानक थी कि आसपास के लोगों की जुगत कुछ काम नहीं आई. सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल टीम ने पहले किसी तरह आग में फंसे टेंट व्यवसायी के परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला. इसके बाद आग बुझानी शुरू की. हालांकि आग शांत होने तक टेंट का लगभग सारा सामान जलकर राख हो चुका था.