मिर्जापुर: यूपी के मिर्जापुर में सोमवार की देर रात बाजार की 5 दुकानों में आग लग गई. दुकानदार का कहना है कि अराजक तत्वों ने एक दुकान की दोनों तरफ कुंडी लगाकर आग लगा दी थी. दुकानदार कृष्णा अग्रहरि का कहना है कि वह अंदर फंस गया था. फिर उसके अपने साथी को बुलाकर दरवाजा खुलवाया और अपनी जान बचाई. वहीं प्रशानिक अधिकारियों का कहना है कि आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है.
अग्निकांड के विरोध में दुकानदारों ने सड़क को जाम कर कार्रवाई की मांग की. सड़क जाम होने की सूचना पर पहुंचे विधायक रमाशंकर सिंह पटेल और मड़िहान तहसील एसडीएम ने दुकानदारों को समझकर जाम को खुलवाया. घटना संतनगर थाना क्षेत्र के दीपनगर बाजार की है.
मिर्जापुर संतनगर थाना क्षेत्र के दीपनगर बाजार में दुर्गा मंदिर के सामने सोमवार की देर रात एक दुकान में आग लग गई. दुकानदार कृष्णा अग्रहरि का कहना है कि अराजक तत्वों ने कुंडी बंद कर दुकान में आग लगा दी. आग की लपटें से घिरा दुकानदार किसी तरह अपने एक साथी को फोन कर बुलाया और दुकान से बाहर निकाल कर जान बचाई. तब तक आग ने पास की 4 और दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया.
दुकानदारों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी. फायर ब्रिगेड टीम की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया. लेकिन, तब तक पांच दुकानें जलकर खाक हो चुकी थी. नाराज दुकानदारों ने मंगलवार की सुबह दीपनगर चौराहे पर सड़क जाम कर आग लगाने वाले का खुलासा करने की मांग करने लगे. दोनों तरफ लंबी-लंबी वाहनों का कतार लग गई.