नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली में रविवार शाम गाजीपुर लैंडफिल साइट पर भीषण आग लग गई. ये आग अभी तक नहीं बुझाई जा सकी है. आग लगने के बाद इलाके में चारों तरफ धुआं फैल गया है जिससे यहां रहने वाले लोगों को दिक्कतें आ रही है. आसमान में धुआं ही धुआं है और आस पास के लोगों को सांस लेने में परेशानी आ रही है.
जानकारी के मुताबिक अभी तक इस आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. दमकल की करीब 10 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के काम में जुटी है. खबर ये भी है कि कूड़े के ढेर में प्रोड्यूस हुई गैस की वजह से ये आग लगी है.
मीथेन गैस हो सकता है कारण
ये आशंका जताई जा रही है कि मीथेन गैस की वजह से आग लगी होगी. हालांकि इसकी जांच की बात कही जा रही है कि आग खुद लगी या फिर किसी ने लगाई है. निगम व पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने भी जांच की बात कही है.
धुआं कम नहीं हो रहा
लैंडफिल साइट पर दोपहर से कूड़े से धुआं उठाना शुरू हो गया था. शाम होते ही आग भड़क गई और ऊंची-ऊंची लपटे उठने लगी. शाम 5:22 बजे फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई. आग इतनी भीषण थी कि उसका धुआं आइईपी एक्सटेंशन, गाजीपुर, मयूर विहार, खोड़ा, इंदिरापुरम तक फैल गया. लोगों को सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन की शिकायत होने लगी. इस समस्या से एनएच-नौ समेत आसपास की सड़कों पर वाहन चलाने वाले चालकों को भी जूझना पड़ा. धुआं बढ़ने पर गाजीपुर लैंडफिल साइट के पास मुल्ला कॉलोनी के कई लोग घरों को बंद करके दूसरे क्षेत्रों में रहने वाले अपने रिश्तेदारों के घर चले गए.
दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबेराय के मुताबिक, गाजीपुर लैंडफिल साइट के एक छोटे से पैच ने आग पकड़ी थी. तत्काल सभी अधिकारियों को मौके पर भेज दिया गया था. स्थिति नियंत्रण में है.
बीजेपी ने दिल्ली सरकार पर लगाया आरोप
इस भीषण आग में सियासतदान राजनीतिक रोटियां सेंकने लगे हैं बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाये उन्होंने कहा कि समय से इस कूड़े के ढेर को खत्म किया जाता तो ये नौबत नहीं आती.