नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली जिले के लक्ष्मी नगर थाने के मालखाने में बुधवार को आग लग गई. इसके कारण जब्त की गई दो कार और चार बाइक जलकर खाक हो गई. सूचना मिलने ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मौके पर पहुंचे दमकल अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि शाम तकरीबन पांच बजे, लक्ष्मी नगर थाने में खड़ी कार में आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन फायर टेंडर मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया.
उन्होंने बताया करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद, आग पर काबू पा लिया गया. जो गाड़ियां जलकर राख हुई हैं, वो अलग अलग मामले में केस प्रॉपर्टी है. फिलहाल आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है. दमकल अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आग लगने की वजह का पता चल पाएगा.