खटीमा:उत्तराखंड-यूपी सीमा पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जहां खटीमा के पोलीगंज इलाके में गन्ने की पताई से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में अचानक भीषण आग लग गई. हैरानी की बात ये थी ट्रैक्टर चालक पता ही नहीं था कि पीछे पताई में आग लगी है. राहगीरों ने ट्रैक्टर चालक को ट्रॉली के पताई में आग लगने की जानकारी दी. जिसके बाद चालक ने तत्काल ट्रैक्टर को रोक कर ट्रॉली को अलग कर दिया, लेकिन पताई धू-धू कर जलने लगी. वहीं, बमुश्किल आग को बुझाया गया, लेकिन पताई जलकर राख हो गई.
जानकारी के मुताबिक, खटीमा के पोलीगंज इलाके में कोल्हू में जलाने वाली गन्ने की पताई (हार्वेस्टिंग के बाद बची गन्ने की सूखी पत्तियां) से भरे ट्रैक्टर ट्राली में अचानक पीछे से आग लगने से हड़कंप मच गया. चलती ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से आग की लपटें देख राहगीरों ने शोर मचाया और चालक को रोककर जानकारी दी. जैसे ही आग के बारे में बताया गया तो चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रैक्टर ट्राली को साइड में खड़ा कर दिया. साथ ही ट्रैक्टर को तत्काल ट्राली से अलग कर दिया.