उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में गन्ने की पताई से लदी ट्रैक्टर ट्राली में लगी भीषण आग, आंखों के सामने धू-धू कर जला - TRACTOR SUGARCANE LEAVES FIRE

उत्तराखंड-यूपी बॉर्डर पर पोलीगंज इलाके में गन्ने की पताई से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में आग लगने से मचा हड़कंप, बमुश्किल पाया गया काबू

Tractor Trolley Sugarcane Leaves Fire
ट्रैक्टर ट्रॉली में लगे गन्ने की पताई में आग (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 9, 2024, 7:44 PM IST

Updated : Dec 9, 2024, 7:51 PM IST

खटीमा:उत्तराखंड-यूपी सीमा पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जहां खटीमा के पोलीगंज इलाके में गन्ने की पताई से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में अचानक भीषण आग लग गई. हैरानी की बात ये थी ट्रैक्टर चालक पता ही नहीं था कि पीछे पताई में आग लगी है. राहगीरों ने ट्रैक्टर चालक को ट्रॉली के पताई में आग लगने की जानकारी दी. जिसके बाद चालक ने तत्काल ट्रैक्टर को रोक कर ट्रॉली को अलग कर दिया, लेकिन पताई धू-धू कर जलने लगी. वहीं, बमुश्किल आग को बुझाया गया, लेकिन पताई जलकर राख हो गई.

जानकारी के मुताबिक, खटीमा के पोलीगंज इलाके में कोल्हू में जलाने वाली गन्ने की पताई (हार्वेस्टिंग के बाद बची गन्ने की सूखी पत्तियां) से भरे ट्रैक्टर ट्राली में अचानक पीछे से आग लगने से हड़कंप मच गया. चलती ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से आग की लपटें देख राहगीरों ने शोर मचाया और चालक को रोककर जानकारी दी. जैसे ही आग के बारे में बताया गया तो चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रैक्टर ट्राली को साइड में खड़ा कर दिया. साथ ही ट्रैक्टर को तत्काल ट्राली से अलग कर दिया.

ट्रैक्टर ट्राली में लदी पताई में लगी आग (वीडियो सोर्स- ETV Bharat)

वहीं, राहगीरों ने आनन-फानन में सत्रह मील पुलिस चौकी को आग लगने की सूचना दी. इसी बीच स्थानीय लोगों ने खुद ही पताई में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम साबित हुए. इसी बीच सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया. वहीं, पुलिस की सूचना पर खटीमा से फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई. जहां फायर ब्रिगेड की टीम ने वाटर कैनन की मदद से आग पर बमुश्किल काबू पाया.

गन्ने की पताई में लगी आग (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

मझोला बाजार में आग लगती तो हो सकता था बड़ा हादसा:वहीं, ट्रैक्टर चालक सुलेमान ने अज्ञात कारणों से ट्राली में लदे गन्ने की पताई में आग लगने की बात कही. जबकि, स्थानीय राहगीरों और फायर टीम की मदद से आग पर काबू पाने से बड़ा नुकसान न होने की जानकारी दी. गनीमत रही कि थोड़ी दूर पर स्थित मझोला बाजार में यह घटना नहीं हुई, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 9, 2024, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details