नई दिल्ली:दिल्ली के शाहदरा के रानी गार्डन इलाके की झुग्गी बस्ती में अचानक आग लग गई. आग ने झोपड़ियों के साथ ही एक कबाड़ गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया.
घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
अग्निशम अधिकारी यशवंत सिंह मीणा ने बताया कि उनको 12.05 पर आग की सूचना मिली. आग बुझाने के लिए 7-8 गाड़ियों को मौके पर भेज दिया गया था.
सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. फायर अधिकारी यशवन्त सिंह मीना ने बताया कि उन्हें आग लगने की सूचना 12.06 और 12.07 बजे के बीच में मिली. उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए 7-8 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. झोपड़ियों के साथ ही कबाड़ गोदाम तक आग पहुंच गई. लेकिन आग पर काबू पा लिया गया है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
दिल्ली में शाहदरा के रानी गार्डन की झुग्गी बस्ती में बुधवार सुबह आग लग गई. घटनास्थल के दृश्यों में देखा जा सकता है कि झुग्गी आग की लपटों में घिरी हुई दिखाई दे रही है. फायर विभाग के मुताबिक, सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. अग्निशमन अधिकारी यशवंत सिंह मीना ने कहा कि देर रात 12:06 बजे कॉल मिली. दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. इस इलाके में 10-12 झुग्गियां और स्क्रैप सामग्री का एक गोदाम है.