हल्द्वानी: शहर के बीचों-बीच कालू सिद्ध मंदिर के पास कृषि सेवा केंद्र की दुकान में आग लग गई. आग लगते ही हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने समय रहते आग पर काबू पाया है. जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया. आग लगने से दुकान को भारी नुकसान पहुंचा है.
हल्द्वानी में कृषि सेवा केंद्र की दुकान में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू - Agriculture Service Shop Fire - AGRICULTURE SERVICE SHOP FIRE
Fire in Krishi Seva Kendra shop in Haldwani हल्द्वानी में कृषि से संबंधित सामान की दुकान में आग लग गई. देर रात लगी आग राह चलते लोगों ने देखी और दमकल को सूचना दी. दमकल ने आग पर काबू पा लिया है. आग से दुकान को काफी नुकसान पहुंचा है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 19, 2024, 10:20 AM IST
कृषि सेवा केंद्र में लगी आग: कालू सिद्ध मंदिर के पास मॉडर्न कृषि सेवा केंद्र है. इसमें बड़ी मात्रा में कृषि रसायन दवाइयां, यूरिया खाद के अलावा अन्य रासायनिक दवाइयां रखी हुई थी. घटना देर रात की है. दुकान में धुआं निकलता देख राहगीरों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने मुश्किल से उपकरण से दुकान की शटर का ताला तोड़कर आग पर काबू पाया है. आग ने दुकान को अपनी चपेट में ले लिया था. मौके पर पहुंची अग्निशमन और पुलिस की टीम ने आग पर काबू पाया है. आग से दुकान को भारी नुकसान पहुंचा है. गनीमत रही कि समय रहते अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया है, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग: आग से दुकान को हुए नुकसान का आकलन दुकान स्वामी द्वारा किया जा रहा है. आग लगने का कारण प्रथम दृष्टि शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि आग से लाखों रुपए के नुकसान हुआ है. दुकान में रसायन और ज्वलनशील पदार्थ होने के चलते आग भड़क रही थी. दमकल विभाग को आग को काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौरव किरार ने बताया कि सूचना मिलते ही अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची. तुरंत आग पर काबू पाया है.
ये भी पढ़ें: बनभूलपुरा की मजार वाली बस्ती में आधी रात को लगी आग, 2 दर्जन झोपड़ियां जलकर खाक