उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आग से धधक रहे हैं अल्मोड़ा के जंगल, दमकल कर्मियों ने बमुश्किल पाया काबू - forests fire in almora - FORESTS FIRE IN ALMORA

Fire In Almora Forests अल्मोड़ा में फायर सीजन में जंगलों में आग धधक रही है. आग आबादी क्षेत्रों के करीब तक पहुंच रही है. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 13, 2024, 5:49 PM IST

Updated : Apr 13, 2024, 6:47 PM IST

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा में तापमान बढ़ने के साथ जंगलों में आग लगने का सिलसिला तेज हो गया है. चीड़ के जंगलों में जगह-जगह आग धधकने लगी है. इससे जहां वन संपदा को नुकसान पहुंच रहा है, वहीं वायु प्रदूषण हो रहा है. आग रिहायसी इलाकों तक न पहुंचे इसके लिए फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हुई है.

शनिवार को अल्मोड़ा के स्यालीधार पावर हाउस के पास जंगल में आग लग गई. वहीं रानीखेत के खनिया के जंगल में आग लगने क्षेत्र में धुआं फैल गया. फायर सर्विस ने मौके पर पहुंचकर आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया. अल्मोड़ा के स्यालीधार पावर हाउस के पास शनिवार को जंगल में अचानक आग लग गई. आग धीरे-धीरे आबादी क्षेत्र और मुख्य मार्ग की ओर बढ़ रही थी. सड़क में आने जाने वाले वाहनों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई थी. इसकी सूचना लोगों ने तुरंत फायर सर्विस को दी. सूचना पाकर फायर सर्विस की टीम फायर वाहन लेकर तुरंत मौके पर पहुंची और आग को बुझाया. अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र ने बताया कि आग पावर हाउस के पास जंगल में लगी थी.
पढ़ें-हाईटेंशन वायर टूटने से मसूरी के जंगलों में लगी आग, वन विभाग ने पाया काबू

जो धीरे आबादी क्षेत्र की ओर बढ़ रही थी. उसमें फायर टेंडर से पंपिंग कर एक आग को बुझाया गया. वहीं रानीखेत के खनिया जंगल में भी आग लगी हुई थी. वहां फायर स्टेशन रानीखेत की टीम सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची. लीडिंग फायरमैन नरेश जोशी ने बताया कि खनिया के जंगल मे आग लगने की सूचना पर वहां टीम पहुंची तो देखा कि आग खनिया गोल्ज्यू मंदिर परिसर मे रखी लकड़ियों एवं जंगल मे लगी हुई थी जो तेजी से रिहायसी इलाके की ओर बढ़ रही थी. जिसमें रानीखेत फायर यूनिट टीम की टीम ने एमएफई से दो होज की सहायता से वाहन से पंपिंग कर आग को बुझाया. इस दौरान लीडिंग फायरमैन नरेश जोशी के अलावा, राजकुमार, फायरमैन चांद थापा तथा फायरमैन चंदन राय मौजूद रहे.

Last Updated : Apr 13, 2024, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details