उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर के बेस अस्पताल में लगी आग, आफत में आई मरीजों की जान, बमुश्किल पाया काबू - srinagar fire - SRINAGAR FIRE

Fire in base hospital Srinagar श्रीनगर गढ़वाल स्थित बेस अस्पताल में बुधवार रात आग लग गई. आग लगने से वहां भर्ती मरीजों की जान आफत में आ गई थी. लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. बेस अस्पताल श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से संबद्ध है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

Fire in base hospital Srinagar
बेस अस्पताल में आग

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 4, 2024, 7:42 AM IST

Updated : Apr 4, 2024, 9:36 AM IST

श्रीनगर के बेस अस्पताल में लगी आग

श्रीनगर: मेडिकल कॉलेज श्रीनगर से सम्बद्ध बेस अस्पताल में तब अफरा तफरी का माहौल मच गया, जब देर रात अस्पताल में एमएस ऑफिस में आग लग लग गयी. आग लगने के कारण पूरा एमएस ऑफिस आग सुलग गया. गनीमत रही कि समय पर आग पर काबू पा लिया गया, वरना बड़ा हादसा हो जाता.

बेस अस्पताल में लगी आग: बुधवार रात बेस अस्पताल श्रीकोट के वॉर्डों में आग फैलने के कारण बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी. बताया जा रहा है कि ये आग एमएस ऑफिस में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. आग की शुरुआत एमएस ऑफिस में रखे हुए सोफों से शुरू हुई. यहां से फैलती आग ऑफिस तक जा पहुंची. फिलहाल पुलिस और अस्पताल प्रशासन आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग: बेस अस्पताल में एमएस डॉक्टर अजय विक्रम सिंह ने बताया कि एमएस ऑफिस में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट था. आग लगने की घटना में किसी तरह के जान की हानि नहीं हुई है. समय पर आग पर काबू पा लिया गया था. अस्पताल प्रशासन भी आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है. घटना के सम्बंध में पुलिस को भी सूचना दी जा चुकी थी. श्रीनगर कोतवाली के प्रभारी कोतवाल सुनील रावत ने बताया कि प्रथम जानकारी के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी. आग को समय पर बुझा दिया गया था. आग लगने के मामले की जांच की जा रही है.

टल गया बड़ा हादसा:मेडिकल कॉलेज श्रीनगर से सम्बद्ध बेस अस्पताल में आग लगने से हड़कंप मच गया था. वहीं समय पर आग पर काबू पाने से बड़ा हादसा होने से बच गया. बेस अस्पताल में 1000 से ज्यादा मरीज भर्ती रहते हैं. राहत की बात रही कि आग को समय रहते बुझा दिया गया. नहीं तो एक बड़ी दुर्घटना हो जाती. आग बुझने से बेस अस्पताल प्रशासन ने भी राहत की सांस ली.
ये भी पढ़ें: श्रीनगर बेस अस्पताल में गुलदार की धमक, मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन, यहां पढ़ें प्वाइंट्स

ये भी पढ़ें: श्रीनगर बेस अस्पताल में अब 12 घंटे मिलेगी डायलिसिस सुविधा, दूर-दराज के मरीजों को हुआ फायदा

Last Updated : Apr 4, 2024, 9:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details