कबीरधाम के तीन मंजिला दुकान में भीषण आग, करोड़ों का समान जलकर खाक - Fire Broke out in Kabirdham - FIRE BROKE OUT IN KABIRDHAM
कबीरधाम के ग्राम बिरोड़ा के तीन मंजिला कपड़ा दुकान में बुधवार रात भीषण आग लग गई. दमकल की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन आगजनी से दुकान में रखे करोड़ों के कपड़े और किराना सामान जलकर खाक हो गए. आग लगीने की वजह शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है.
कबीरधाम: जिले के लोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिरोड़ा में बुधवार की रात साहू किराना व कपड़ा दुकान में भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही दुकान मालिक, पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची. घंटों मशक्कत के बाद आग को काबू किया गया. लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया था. बताया जा रहा है कि दुकान में शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी है.
बिरोड़ा गांव के दुकान में लगी आग: बुधवार की रात तकरीबन 02 बजे साहू किराना और कपड़ा के तीन मंजिला दुकान में आग लग गई. आग ने पूरे तीन मंजिला दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. जब आग की लपटे खिड़की से बाहर आने लगी तब आसपार मौजूद लोगों को आग लगने का पता चला. दुकान पर लगे बोर्ड के मोबाइल नंबर पर दुकान के मालिक और पुलिस व दमकल को फोन कर आगजनी की सूचना दी. आग इतनी भयानक थी कि किसी ने पास जाने की हिम्मत नहीं की.
घंटों मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू: आगजनी की सूचना मिलते ही पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद घंटों मशक्कत के बाद आग को काबू किया गया. लेकिन तब तक दुकान में रखे करोड़ों रुपए के कपड़े, किराना और जरनल सामान जलकर खाक हो चुके थे.
दुकानदार को करोड़ों रुपए का नुकसान: जानकारी के मुताबिक यह दुकान पूरे गांव और इलाके का सबसे बड़ा दुकान था. इस दुकान में कपड़ा, किराना और जरनल समान, होलसेल सामान मिलता था. इस लिहाज से अनुमान लगाया जाए तो आगजनी से दुकानदार को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है.
जिले में बढ़ने लगी आगजनी की घटनाएं:कबीरधाम जिले में पिछले दो महीने में लगभग 5-6 आगजनी की घटनाएं समाने आ चुकी है. खासकर फसलों में आगजनी की ज्यादातर घटनाएं सामने आई हैं. दुकान में आग लगने की यह पहली घटना समाने आई है, जिसमें बिरोड़ा निवासी साहू किराना दुकान के मालिक को करोड़ों का नुकसान हुआ है.