लखीमपुर खीरी :यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में सरकारी धान खरीद को लाए गए बोरों के बंडलों में आग लग गई. मंडी में चबूतरा नंबर छह पर रखे बोरों के स्टॉक में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका. दो जेसीबी और दो दमकल की गाड़ियों से आग बुझाने का काम चल रहा है. प्रभारी एफएसओ राहुल वर्मा ने बताया कि आग बुझाने में हमारी टीम लगी है. आग की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि बोरों के नुकसान का कोई आंकड़ा नहीं मिल सका है, लेकिन नुकसान लाखों रुपयों का बताया जा रहा है.
लखीमपुर मंडी समिति में चबूतरा नंबर छह पर हजारों गाठें बोरी धान खरीद के लिए रखी थीं. शाम को अचानक बोरों में आग लग गई. पुलिस फायर ब्रिगेड को खबर दी गई. इस पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लगी है. तब तक सैकड़ों गांठें आग की चपेट में आ गईं. फायर टीम ने जेसीबी से गाठें हटवानी शुरू कीं, लेकिन देर शाम तक आग बुझाने का काम चालू था.