उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर मंडी समिति में धान खरीद के लिए आए बोरों में लगी आग, देर रात आग पर पाया गया काबू - LAKHIMPUR KHERI NEWS

लखीमपुर मंडी समिति में चबूतरा नंबर छह पर रखे बोरों के स्टॉक में अचानक लगी आग.

धान खरीद को आए बोरों में लगी आग
धान खरीद को आए बोरों में लगी आग (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 24, 2024, 10:44 PM IST

लखीमपुर खीरी :यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में सरकारी धान खरीद को लाए गए बोरों के बंडलों में आग लग गई. मंडी में चबूतरा नंबर छह पर रखे बोरों के स्टॉक में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका. दो जेसीबी और दो दमकल की गाड़ियों से आग बुझाने का काम चल रहा है. प्रभारी एफएसओ राहुल वर्मा ने बताया कि आग बुझाने में हमारी टीम लगी है. आग की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि बोरों के नुकसान का कोई आंकड़ा नहीं मिल सका है, लेकिन नुकसान लाखों रुपयों का बताया जा रहा है.

लखीमपुर मंडी समिति में चबूतरा नंबर छह पर हजारों गाठें बोरी धान खरीद के लिए रखी थीं. शाम को अचानक बोरों में आग लग गई. पुलिस फायर ब्रिगेड को खबर दी गई. इस पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लगी है. तब तक सैकड़ों गांठें आग की चपेट में आ गईं. फायर टीम ने जेसीबी से गाठें हटवानी शुरू कीं, लेकिन देर शाम तक आग बुझाने का काम चालू था.

धान खरीद को आए बोरों में लगी आग (Video credit: ETV Bharat)

एफएसओ राहुल वर्मा ने बताया कि आग पर काबू पाया जा रहा है, टीम लगी हुई है. आग किन कारणों से लगी, इसका पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आशंका है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी हो, लेकिन पूरी बात जांच के बाद ही बताई जा सकती है. रात नौ बजे तक आग पर काबू पाने का काम चलता रहा. एफएसओ ने बताया कि आग पर काबू कर लिया गया है. गाठों को भी अलग-अलग कर दिया गया है. डिप्टी आरएमओ छुट्टी पर थे, इसलिए बोरों के नुकसान आदि का कोई आंकड़ा नहीं मिल सका है, लेकिन नुकसान लाखों रुपयों का बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें :सहारनपुर में चलती कार बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान - SAHARANPUR NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details