दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा के रामकृष्ण विवेकानंद अनाथालय में लगी आग, 16 बच्चों सहित 19 को रेस्क्यू किया गया - Fire in Orphanage

Fire in Orphanage: नोएडा के रामकृष्ण विवेकानंद मिशन अनाथालय की बिल्डिग में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. आग लगने के वक्त अनाथालय में करीब 16 बच्चे और 3 केयर टेकर सो रहे थे. ये आग अनाथालय के गोदाम में लगी. आग की सूचना मिलते ही कोतवाली सेक्टर 20 और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचे और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.स्वयंसेवी संस्थाओं ने बढ़ाया मदद का हाथ.

नोएडा के रामकृष्ण विवेकानंद अनाथालय में लगी आग
नोएडा के रामकृष्ण विवेकानंद अनाथालय में लगी आग

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 6, 2024, 10:06 AM IST

Updated : Apr 6, 2024, 9:37 PM IST

16 बच्चों को रेस्क्यू किया गया

नई दिल्ली/नोएडा: रामकृष्ण विवेकानंद मिशन अनाथालय की बिल्डिग में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई. ये अनाथालय सेक्टर 26 में बना है आग लगने के वक्त इसमें करीब 16 बच्चे और 3 केयर टेकर सो रहे थे. ये आग अनाथालय के गोदाम में लगी. आग की सूचना मिलते ही कोतवाली सेक्टर 20 और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचे और सभी बच्चों और केयरटेकर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. गनीमत रही कि आग की इस घटना में सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. हालांकि बिल्डिंग और सारा समान जल जाने से बच्चों के रहने और अनाथालय पर आर्थिक संकट की स्थिति पैदा हो गई है.

चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार ने बताया कि शुक्रवार / शनिवार रात को दो बजकर 43 मिनट पर कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि सेक्टर-26 स्थित रामकृष्ण विवेकानंद मिशन अनाथालय के ग्राउंड फ्लोर पर अज्ञात कारणों से आग लग गई है. अंदर कई बच्चे फंसे हुए हैं. टीम जब मौके पर पहुंची तो देखा कि अनाथालय के कमरों में चार से 12 साल के 16 बच्चे गहरी नींद में सो रहे हैं. धुआं तेजी से उनके कमरों में पहुंच रहा है. टीम ने तुरंत बच्चों और तीन केयरटेकर समेत सभी 19 लोगों को अनाथालय से बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया. समय से सूचना मिलने की वजह आग का दायरा बढ़ने नहीं दिया गया. दस अग्निशमनकर्मियों की मदद से करीब 50 मिनट मेंआग परकाबू पा लिया गया.

अनाथालय में रह रहे हैं 16 बच्चे

अनाथालय में 16 बच्चे थे जो कि 4 साल से लेकर 12 साल के हैं, और तीन केयरटेकर हैं जो उनका ख्याल रखते हैं फायर टीम के मुताबिक सबसे पहले बच्चों और केयर टेकर को रेस्क्यू किया गया. कोई भी इसमें फंसा हुआ नहीं मिला, न ही कोई भी इंजरी हुई है.

ये भी पढ़ें-छंट गए 'बारिश के बादल', दिल्ली में फिर बढ़ेगा पारा, जानें कैसा रहेगा मौसम

चीफ फायर अधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि आग किन कारणों से लगी है इसकी अभी जानकारी नहीं मिल पाई है, प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगने की आशंका जताई जा रही है. वहीं पूरे मामले की जाच की जा रही है.

स्वयंसेवी संस्थाओं ने बढ़ाया मदद का हाथ

बिल्डिंग में रखा सारा सामान जल जाने के कारण बच्चों के रहने और अनाथालय में आर्थिक संकट की स्थित पैदा हो गई है. बच्चों की मदद के लिए कई स्वयंसेवी संस्थाओं ने अनाथालय के पदाधिकारियों से संपर्क किया है और हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है.

ये भी पढ़ें-इन चीजों का सेवन कर खुद को रखें हाइड्रेटड, गर्मी से दिक्कत को करें 'बाय-बाय'

Last Updated : Apr 6, 2024, 9:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details