हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मनाली के पास एक निजी होटल में लगी आग, अग्निशमन विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी - MANALI FIRE BROKE OUT IN HOTEL

मनाली में आग लगने सें एक निजी होटल जलकर राख हो गया. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.

मनाली में निजी होटल में लगी आग
मनाली में निजी होटल में लगी आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 7, 2024, 8:50 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मनाली से एक होटल में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार मनाली के पास एक निजी होटल में आग लग गई. देखते ही देखते ये आग पूरे होटल को अपने चपेट में ले लिया. आग लगने से पूरा होटल जलकर खाक हो गया. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग और अग्निशमन विभाग की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है.

हिमाचल की पर्यटन नगरी मनाली के पास एक निजी होटल में आग लग गई. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. वहीं, आग की लपेटे आसमान छू रही है. इस आग में पूरा होटल बूरी तरह से जलकर खाक हो गया. घटना शाम 6 बजे के करीब की है. स्थानीय लोग और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हुई है.

खबर है कि शाम 6 बजे के करीब होटल में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम को सूचित किया गया. वहीं, मौके पर स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग काफी भयंकर रूप ले चुकी थी. आग इतनी तेजी से फैली की उसने पूरे होटल को उसने अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते होटल जलकर राख हो गया. मौके अग्निशमन विभाग की टीम आग बुझाने का लगातार प्रयास कर रही है. फिलहाल आग लगने के के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

मनाली में निजी होटल में लगी आग (ETV Bharat)

जानकारी के अनुसार इस होटल का नाम संध्या पैलेस है. इस होटल में 45 कमरे बने थे, जो पूरी तरह से जलकर राख हो गए. यह होटल पूरी तरह से लकड़ी का बना हुआ था. आग लगने की सूचना मिलते हैं यहां पर ठहरे हुए सैलानी और स्टाफ तुरंत बाहर निकल गए. जिस वजह से कोई जनहानि नहीं हुई. होटले कर्मचारियों ने ही अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी. इस अग्निकांड में करोड़ों रुपए की संपत्ति जलने की सूचना है.

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही आग लगने के कारणों का पता चल पाएगा.

ये भी पढ़ें:क्रिसमस-नए साल पर है कहीं घूमने का प्लान? मनाली हो सकता अच्छा ऑप्शन...मिल रहे शानदार पैकेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details