कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मनाली से एक होटल में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार मनाली के पास एक निजी होटल में आग लग गई. देखते ही देखते ये आग पूरे होटल को अपने चपेट में ले लिया. आग लगने से पूरा होटल जलकर खाक हो गया. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग और अग्निशमन विभाग की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है.
हिमाचल की पर्यटन नगरी मनाली के पास एक निजी होटल में आग लग गई. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. वहीं, आग की लपेटे आसमान छू रही है. इस आग में पूरा होटल बूरी तरह से जलकर खाक हो गया. घटना शाम 6 बजे के करीब की है. स्थानीय लोग और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हुई है.
खबर है कि शाम 6 बजे के करीब होटल में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम को सूचित किया गया. वहीं, मौके पर स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग काफी भयंकर रूप ले चुकी थी. आग इतनी तेजी से फैली की उसने पूरे होटल को उसने अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते होटल जलकर राख हो गया. मौके अग्निशमन विभाग की टीम आग बुझाने का लगातार प्रयास कर रही है. फिलहाल आग लगने के के कारणों का पता नहीं चल पाया है.