जमशेदपुरः लौहनगरी जमशेदपुर के साकची बाजार में खड़े वाहन में अचानक आग लग गई. आग लगने से क्षेत्र में कुछ देर के लिए वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गयी. इसके बाद तत्काल स्थानीय दुकानदारों ने अग्निशमन यंत्र के जरिये आग बुझाने में जुट गए. इसके बाद लोगों के द्वारा दमकल विभाग को सूचना दी गयी. वहीं वाहन मालिक ने बताया कि एक माह पूर्व गाड़ी के इंजन में काम करवाया था. बाइक में आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है.
गुरुवार को जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत साकची बाजार के जलेबी लाइन में एक खड़ी एक बाइक में अचानक आग लग गई. बीच बाजाक भीड़ वाले इलाके में अचानक आग की लपटें देख लोगों में अफरातफरी मच गयी. इसके बाद बाजार के अन्य दुकानदारों ने तत्काल स्थानीय थाना और अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी. इसके बाद अन्य दुकान में रखी अग्निशमन यंत्र लेकर कुछ लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे. इधर कुछ देर बाद दमकल की गाड़ी घटनास्थल पहुंची और पूरी तरह आग बुझाया.
इस घटना को लेकर बाइक मालिक मो. आरिफ ने बताया कि वो मानगो का रहने वाला है और गुरुवार को बाइक पर सवार होकर बाजार आया था. अचानक बाइक से धुआं निकलने लगा जिसे देखकर वो बाइक को छोड़कर दूर खड़ा हो गया. इतनी देर में बाइक में आग लग गई और गाड़ी से आग की लपटें उठने लगीं और बाइक धू-धूकर जल उठा. बाइक मालिक ने बताया कि एक माह पूर्व बाइक के इंजन का काम करवाया था, इसमें आग कैसे लगी ये समझ में नहीं आ रहा है.