कवर्धा: रायपुर जबलपुर नेशनल हाइवे पर जा रही ट्रक में अचानक आग लग गई. ट्रक में सरिया लदा था. आग लगते ही ट्रक के ड्राइवर ने दिलेरी दिखाते हुए ट्रक को बीच सड़क से हटाकर किनारे किया. गाड़ी को सड़क से किनारे करने के दौरान आग की लपटें तेज हो गई. बावजूद इसके ट्रक के ड्राइवर ने गाड़ी को सड़क से हटाकर किनारे लगाया. ट्रक के डीजल टैंक में काफी मात्रा में डीजल भरा था. अगर ट्रक में धमाका हो जाता तो बड़ा नुकसान हो सकता था.
चलती ट्रक में लगी आग: ट्रक में आग लगते ही हाइवे से जा रहे वाहन चालकों ने गाड़ियों को थोड़ी दूर पर खड़ा कर दिया. बाद में फायर ब्रिगेड की टीम को आग की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जबतक आग पर काबू पाया जाता तबतक ट्रक का बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो चुका था. आग लगने की घटना के चलते हाइवे पर जाम के भी हालत बन गए. आग पर काबू पाए जाने के बाद यातायात व्यवस्था को ठीक कर लिया गया.