रांची:राजधानी रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र के महावीर चौक के पास एक मार्केट काम्प्लेक्स में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई है. मौके पर पहुंचे फायर फाइटर्स ने कड़ी मशक्कत के बाद आंशिक रूप से आग पर काबू पा लिया है. हालांकि पूरी तरह से आग बुझाने में समय लगेगा. जिस मार्केट में आग लगी है, उसमें कपड़े के थोक विक्रेताओं की कई दुकानें है. लगभग सभी दुकानों को भारी नुकसान हुआ है.
शॉर्ट सर्किट से लगी है आग
स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार की सुबह रांची में बारिश के साथ बिजली भी लगातार कड़क रही थी. इसी दौरान शॉर्ट सर्किट होने की वजह अपर बाजार के महावीर चौक स्थित शर्मा काम्प्लेक्स में अचानक आग लग गई. जब आग की लपटें और धुआं लोगों को दिखाई दिया तब उन्हें यह जानकारी मिली कि शर्मा मार्केट में आग लग गई है. इसके बाद तुरंत कोतवाली पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी गई. आधे घंटे के भीतर फायर बिग्रेड की टीम छह दमकल वाहनों के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई.
फायर फाइटर्स ने जान पर खेल बुझाई आग
आग लगने की सूचना पर पहुंचे फायर फाइटर ने अपनी जान पर खेलकर आग पर काबू पाना शुरू किया. फायर फाइटर्स सीढ़ी के सहारे अलग-अलग तल्ले पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में लगे रहे. ऊपर तल्ले में आग धधक रहा था और उसके नीचे फायर फाइटर्स आग बुझाने की कोशिश में जुटे हैं. घण्टों की मशक्कत के बाद आग पर आंशिक रूप से काबू पा लिया गया.
भारी नुकसान का अनुमान