नई दिल्ली : दिल्ली में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है. शुक्रवार दोपहर वेस्ट दिल्ली के कीर्ति नगर में स्थित फर्नीचर मार्केट में अचानक भीषण आग लग गई. मौके पर मौजूद मार्केट स्टाफ ने तुरंत फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी. शुरुआत में मौके पर फायर विभाग की 8 गाड़ियां भेजी गई, लेकिन आग की भयावह को देखते हुए 20 और दमकल गाड़ियां भेजी गई. फिलहाल आग बुझाने का काम किया जा रहा है.
राहत की बात है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग लगने से गोदाम में रखा कुछ सामान जलकर राख हो गया है, जिसकी कीमत लगभग लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. फायर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, लगभग 3:30 बजे के आसपास आग लगने की जानकारी मिली थी. कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट के पास ही कीर्ति नगर फायर स्टेशन भी है. इसलिए फायर की गाड़ियों को पहुंचने में ज्यादा वक्त नहीं लगा. आग फर्नीचर के गोदाम में लगी, जहां फर्नीचर बनाने के काम में लकड़ी फोम और अन्य केमिकल का इस्तेमाल होता है. इसके चलते आग कुछ देर में भयंकर रूप ले लिया. हालांकि, आग बुझाने का काम किया जा रहा है. जल्द आग पर काबू पा लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें :दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 15 मिनट में पाया काबू