दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के संगम विहार इलाके में घर में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत - fire incident in delhi - FIRE INCIDENT IN DELHI

दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक घर में आग लग गई. घर से 50 वर्षीय एक व्यक्ति का जला हुआ शव मिला है. मृतक की पहचान लईक अहमद के रूप में हुई है. वह संगम विहार इलाके के बुध बाजार का रहने वाला था.

delhi news
दिल्ली में आगजनी की घटना (File Photo)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 23, 2024, 3:39 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक घर में आग लगने से एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. मामला बुधवार देर रात करीब 1 बजे का बताया जा रहा है. इस दौरान इलाके के लोग चैन की नींद सो रहे थे. उसी वक्त इलाके में आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया. आसपास में रहने वाले लोगों ने जलते व्यक्ति को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह पूरी तरह से जल चुका था. इस घटना की जानकारी दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग को बुझाया गया.

दक्षिण दिल्ली के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि 22 मई की देर रात पीसीआर को कॉल प्राप्त हुई, जिसमें कहा गया कि गली नंबर 12 बुध बाजार में एक एक घर में आग लग गई और इसके बाद सिलेंडर फट गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने लईक अहमद नाम के व्यक्ति का जला हुआ शव बरामद किया.

स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि शराबी और मानसिक रूप से ग्रस्त व्यक्ति था. उसका इकलौता बेटा नोएडा में काम करता है. बेटा अपनी नौकरी पर गया हुआ था. मृतक ने अपनी पत्नी को उसके लिए गुटका लाने के लिए भेज दिया था. इसके बाद उसने दरवाजा बंद कर दिया. जब वह वापस लौटी तो उसने आग देखी और शोर मचाया. परिवार में उसकी पत्नी और एक बेटा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में ग्रेटर कैलाश स्थित रेस्टोरेंट में लगी आग, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details