छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दामापुर में दस सेकेंड के भीतर मची तबाही, जिसको जहां जगह मिली भाग लिया

बाजार चौक इलाके में पटाखे की तीन दुकानों में अचानक आग लग गई. आग लगते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई.

Fire broke out in firecracker shop
तीन दुकानें जलकर खाक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 5 hours ago

कवर्धा:पंडरिया के दामापुर इलाके में पटाखे की तीन दुकानें जलकर खाक हो गई. दिवाली के मौके पर बाजार चौक इलाके में पटाखों की दुकान लगी. बड़ी संख्या में ग्राहक दुकानों से पटाखों की खरीदी कर रहे थे. इसी दौरान पटाखों की दुकान में आग लग गई. देखते ही देखते आग की चपेट में तीन पटाखा दुकानें आ गई. दुकान में रखे पटाखे जब तेज आवाज के साथ फटने लगे तो बाजार में दहशत फैल गई. देखते ही देखते तीनों दुकानें जलकर पूरी तरह से खाक में तब्दील हो गई. गनीमत रही की आग की चपेट में कोई और दुकान नहीं आई.

पटाखे की दुकान जलकर स्वाहा: पटाखों की दुकान में जब आग फैली तो वहां रखे पटाखे एक एककर फूटने लगे. दुकानों के आस पर जितने भी लोग तो तुरंत मौके से हट गए. अच्छी बात रही कि आग की चपेट में कोई ग्राहक या दुकानदार नहीं आया. आस पास के लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए पानी लाकर आग को फैलने से रोका. समय रहते अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लेता. आग की चपेट में आने वहां लगा टेंट भी जलकर खाक हो गया. आग लगने की घटना से दुकानदारों को लाखों का नुकसान हुआ है.

तीन दुकानें जलकर खाक (ETV Bharat)

लाखों का नुकसान, बाल बाल बचे लोग: दुकानदारों का कहना है कि आग से पटाखे तो जले ही साथ ही साथ दुकानों में रखी नकदी भी जल गई. थाना प्रभारी विमल लवानिया ने बताया कि दामापुर चौक बाजार में लगी आग सूचना मिली. फायर ब्रिगेड को तत्काल मौके पर भेजा गया. पुलिस ने भी स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया.

बिल्डिंग में आग लगने से 2 की मौत, मिनी माता चौक इलाके में मची अफरा तफरी
हैदराबाद: अवैध पटाखा दुकान में लगी आग, कई वाहन जलकर खाक
दिवाली पर फायर सेफ्टी टिप्स, पटाखे से आग लगने पर क्या करें ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details