दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा सेक्टर 65 के एक इलेक्ट्रिक कंपनी में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू - FIRE BROKE OUT IN NOIDA SECTOR 65

इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के बेसमेंट में आग लग गई. घटना में किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं. करोड़ों की संपत्ति जलकर राख.

Etv Bharat
नोएडा सेक्टर 65 के एक इलेक्ट्रिक कंपनी में लगी भीषण आग (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 22, 2024, 11:24 AM IST

Updated : Dec 22, 2024, 12:45 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 65 के ए ब्लॉक में स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के बेसमेंट में रविवार सुबह भयंकर आग लग गई. दमकल विभाग की 17 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया . आग लगने के कारण का अब तक पता नहीं चल सका है, लेकिन किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है. करोड़ों की संपत्ति जलकर राख हो गई है.

धुएं और आग के गुबार से घिरी ए 113 में स्थित श्याम एसडीएस इलेक्ट्रॉनिक्स प्रा. लिमिटेड के बेसमेंट में सुबह करीब 7:30 बजे आग लग गई. आग तेजी से बढ़ने लगी. जैसे ही सूचना मिली, सबसे पहले दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग की तीव्रता को देखते हुए और गाड़ियों को बुलाना पड़ा.

दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू (ETV Bharat)

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि 17 गाड़ियां और 75 फायरकर्मी मिलकर आग बुझाने में लगे हैं, लेकिन चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बावजूद बेसमेंट में लगी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है थी. फिर भी किसी के हताहत होने का मामला नहीं है. दोपहर करीब 12 बजे तक आग पर काबू पाया जा सका.

चीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि नोएडा के आसपास के सभी फायर स्टेशनों से गाड़ियां मंगाई गई . आग बेसमेंट में होने के कारण इसे बुझाने में कई मुश्किलें आई. लेकिन आग पर काबू पा लिया गया है.

फदरजंग एनक्लेव के मकान में लगी भीषण आग

बता दें कि, कुछ दिन पहले दिल्ली के सफदरजंग इलाके में स्थित एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई थी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग मकान के दूसरे फ्लोर पर लगी थी. इस घटना में दूसरे फ्लोर पर मौजूद बुजुर्ग दंपति की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें-सफदरजंग एनक्लेव के मकान में लगी भीषण आग, बुजुर्ग दंपति की झुलसकर मौत

यह भी पढ़ें-बवाना इंडस्ट्रियल एरिया के एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

Last Updated : Dec 22, 2024, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details