नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में शादी से पहले बैंक्वेट हॉल में आग लग गई, घटना के वक्त शादी की तैयारी में जुटे कई लोग टेंट हाउस में मौजूद थे. सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गई. आग में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
दमकल अधिकारी अनूप सिंह ने बताया कि बुधवार शाम शास्त्री पार्क सर्विस रोड पर स्थित टेंट हाउस में आग लगने की सूचना मिली. फायर की टीम मौके पर पहुंची. टेंट हाउस में रात में शादी होनी थी, जिसकी तैयारी में कई लोग टेंट हाउस के अंदर जुटे हुए थे. आग में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. दमकल अधिकारी ने कहा कि आग पर पूरी तरीके से काबू कर लिया गया है. शुरुआती जांच में आशंका है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है.