नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के आजादपुर रेलवे फ्लाईओवर के ऊपर आज चलते हुए एक कार में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते पूरी कार को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. गनीमत रही कि कार में बैठे हुए चार लोग समय रहते बाहर निकल आए और उनकी जान बच गई. कार बीच सड़क पर ही धू-धू कर जलती रही. सड़ पर गुजर रहे लोगों ने दमकल विभाग को इस बात की जानकारी दी. जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. तब तक पूरी गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के बूढ़पुर इलाके में वेयरहाउस में लगी भीषण आग, आसमान में छाया धुएं का गुबार
दरअसल मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे मुकुंदपुर रेड लाइट की तरफ से शालीमार बाग की तरफ जाते हुए आजादपुर फ्लाईओवर पर एक कार में अचानक आग लग गई. कार के आगे के हिस्से में आग लगनी शुरू हुई जिसे कार सवार लोगों ने समय रहते देख लिया और कार को सड़क किनारे लगाकर गाड़ी से उतर गए. जब तक कार सवार कुछ समझ पाते, आग पूरी तरीके से फैल चुकी थी. बेकाबू आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया. आग किस वजह से लगी अब तक इस बात का खुलासा नहीं हो सका है. किसी तार के शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात कही जा रही है.