ऊना:जिला मुख्यालय ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में मंगलवार सुबह गायनी वार्ड के बाहर शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. अग्निकांड की घटना के समय वार्ड में कई गर्भवती महिलाएं और शिशु मौजूद थे. घटना के बाद माहौल अफरा-तफरी भरा हो गया. लोगों में दहशत फैल गई. आग लगने के तुरंत बाद होमगार्ड के जवानों और अस्पताल के स्टाफ द्वारा मरीजों को बाहर निकाला गया. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग पर काबू पाया.
बिजली के कंट्रोल पैनल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
रीजनल हॉस्पिटल ऊना के एमएस डॉ. संजय मनकोटिया ने बताया कि आज सुबह ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में गायनी वार्ड के बाहर आगजनी की घटना सामने आई. दरअसल गायनी डिपार्टमेंट के दो कमरों में मरीजों को रखा गया था. इन दोनों कमरों के बीचों-बीच बनी गली में लगाए गए बिजली के कंट्रोल पैनल में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई. जिसके चलते देखते ही देखते अस्पताल परिसर में धुआं फैल गया. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर मौजूद होमगार्ड के जवान और अस्पताल की स्टाफ नर्सें तुरंत हरकत में आई और मरीजों को वार्ड से बाहर निकालना शुरू कर दिया. घटना के समय अस्पताल के गायनी डिपार्टमेंट के दोनों कमरों में करीब 35-36 गर्भवती महिलाएं और प्रसूताएं अपने शिशुओं के साथ मौजूद थी.