हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में गायनी वार्ड के बाहर शॉर्ट सर्किट से लगी आग, हर ओर फैलने लगा धुआं, जानें फिर क्या हुआ? - UNA HOSPITAL FIRE INCIDENT

ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में गायनी वार्ड के बाहर आग गई. जिससे पूरे अस्पताल परिसर में लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

Regional Hospital Una Fire Incident
क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में अग्निकांड (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 4, 2025, 2:14 PM IST

Updated : Feb 4, 2025, 10:56 PM IST

ऊना:जिला मुख्यालय ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में मंगलवार सुबह गायनी वार्ड के बाहर शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. अग्निकांड की घटना के समय वार्ड में कई गर्भवती महिलाएं और शिशु मौजूद थे. घटना के बाद माहौल अफरा-तफरी भरा हो गया. लोगों में दहशत फैल गई. आग लगने के तुरंत बाद होमगार्ड के जवानों और अस्पताल के स्टाफ द्वारा मरीजों को बाहर निकाला गया. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग पर काबू पाया.

बिजली के कंट्रोल पैनल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

रीजनल हॉस्पिटल ऊना के एमएस डॉ. संजय मनकोटिया ने बताया कि आज सुबह ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में गायनी वार्ड के बाहर आगजनी की घटना सामने आई. दरअसल गायनी डिपार्टमेंट के दो कमरों में मरीजों को रखा गया था. इन दोनों कमरों के बीचों-बीच बनी गली में लगाए गए बिजली के कंट्रोल पैनल में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई. जिसके चलते देखते ही देखते अस्पताल परिसर में धुआं फैल गया. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर मौजूद होमगार्ड के जवान और अस्पताल की स्टाफ नर्सें तुरंत हरकत में आई और मरीजों को वार्ड से बाहर निकालना शुरू कर दिया. घटना के समय अस्पताल के गायनी डिपार्टमेंट के दोनों कमरों में करीब 35-36 गर्भवती महिलाएं और प्रसूताएं अपने शिशुओं के साथ मौजूद थी.

गायनी वार्ड से मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला (ETV Bharat)

दूसरे वार्ड में शिफ्ट किए मरीज

वहीं, अग्निकांड की घटना के बाद तुरंत बाद मरीजों को हाईटेक इमरजेंसी के पीछे बने एक अन्य वार्ड में शिफ्ट किया गया. जबकि कर्मचारी अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए. आग लगने के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा. हालांकि तुरंत बिजली कर्मचारियों को बुलाकर कंट्रोल पैनल को शटडाउन करवाया गया और जले हुए सभी उपकरणों को वहां से हटाया गया. गनीमत रही कि घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है.

रीजनल हॉस्पिटल ऊना के एमएस डॉ. संजय मनकोटिया ने बताया, "शॉर्ट सर्किट के कारण अस्पताल में आग लगी थी. जिस पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. यहां पर तुरंत उपकरणों को बदलने की हिदायत जारी की गई है. घटना में सभी मरीज और उनके तीमारदार पूरी तरह से सुरक्षित हैं."

ये भी पढ़ें:ये हैं ब्रेस्ट कैंसर का सबसे बड़ा कारण, आपको नजर आ रहें ये लक्षण तो तुरंत जाए अस्पताल
Last Updated : Feb 4, 2025, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details