उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली के बटोही रेस्टोरेंट में लगी आग; सारा सामान जलकर खाक, शॉर्ट सर्किट से घटना होने की आशंका - Fire in Raebareli - FIRE IN RAEBARELI

बुधवार की रात करीब 11 बजे संचालक रेस्टोरेंट बंद करके चले गए थे. देर रात अचानक रेस्टोरेंट में आग लग गई. आग लगने से लगभग 20 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने पर स्थानीय लोगों ने रेस्टोरेंट संचालक और पुलिस को घटना की सूचना दी.

Etv Bharat
रायबरेली के बटोही रेस्टोरेंट में लगी आग. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 8, 2024, 10:54 AM IST

रायबरेली: प्रयागराज नेशनल हाईवे पर रायबरेली में स्थित बटोही रेस्टोरेंट में बुधवार की देर रात अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि जब तक लोगों को जानकारी हुई और वे आग बुझाने के लिए पहुंचे तब तक रेस्टोरेंट का पूरा सामान जलकर खाक हो गया. घटना रात करीब दो बजे की बताई जा रही है.

बता दें कि बुधवार की रात करीब 11 बजे संचालक रेस्टोरेंट बंद करके चले गए थे. देर रात अचानक रेस्टोरेंट में आग लग गई. आग लगने से लगभग 20 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने पर स्थानीय लोगों ने रेस्टोरेंट संचालक और पुलिस को घटना की सूचना दी.

रायबरेली के बटोही रेस्टोरेंट में लगी आग. (Video Credit; ETV Bharat)

सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन, तब तक आग से पूरा रेस्टोरेंट जलकर खाक हो गया था. आशंका जताई जा रही है कि आग शार्ट सर्किट से लगी होगी. वहीं बटोही रेस्टोरेंट के संचालक व ऊंचाहार निवासी प्रमोद गुप्ता ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है.

जब यहां अंदर धुआं उठा तो बगल के दुकानदार ने जानकारी दी. लगभग 20 लाख रुपए का सामान जल गया है. फायर ब्रिगेड मौके पर आई थी और उसने आग पर काबू पाया था.

बता दें कि ये वही बटोही रेस्टोरेंट है जिस पर खाद्य विभाग के फूड इंस्पेक्टर द्वारा चेकिंग के बाद पनीर व अन्य सामान के सैंपल लिए गए थे, जिसके बाद जांच में वह खराब पाए गए. इसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ और न्यायालय द्वारा 2 लाख का जुर्माना व 6 महीने की सजा सुनाई गई थी.

ये भी पढ़ेंःगंगा में खतरनाक स्टंट; बिजली के पोल पर चढ़कर युवक ने नदी में लगाई छलांग, मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details