छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कुसमुंडा में खतरे की चिंगारी से भड़की पेट्रोल पंप में आग, सायरन ने उड़ाई नींद - Fire broke out at Petrol Pump - FIRE BROKE OUT AT PETROL PUMP

कोरबा के कुसमुंडा में पेट्रोल पंप पर अचानक आग लग गई. आग की चपेट में आने एक फोर व्हीलर गाड़ी जलकर खाक हो गई. तेज हवाओं के चलते आग को काबू में करना मुश्किल हो गया. हवा के तेज झोंकों से आग और भड़क गई.

Fire broke out at Muskan Petrol Pump
पेट्रोल पंप पर लगी आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 8, 2024, 7:00 PM IST

कोरबा:शहर के इमलीछापर में मुस्कान पेट्रोल पंप में आग लग गई. आग की चपेट में पंप पर खड़ी गाड़ी भी आ गई. पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने आग को बुझाने की काफी कोशिश की. तेज हवाओं के चलने से आग पर काबू नहीं पाया जा सका. आनन फानन में फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर पहुंलाया गया. फायर फाइटर की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जबतक आग पर काबू पाया जाता तबतक आग की चपेट में आने से चार वाहन जल गए.

पेट्रोल पंप पर लगी आग (ETV Bharat)

पेट्रोल पंप पर लगी आग: आग लगने की खबर मिलते ही मौके पर कुसमुंडा थाना प्रभारी रुपक शर्मा पहुंचे. मौके पर जमा हुई भीड़ को पुलिस ने वहां से हटाया. आग पेट्रोल पंप पर लगी थी लिहाजा कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी. पुलिस ने एसईसीएल से दमकल टीम को तुरंत मौके पर बुलवाया. लोगों का कहना है कि दमकल की टीम थोड़ी देर से पहुंची. अगर दमकल पहले पहुंच जाती तो कई गाड़ियां जलने से बच जाती.

टल गया बड़ा हादसा: गनीमत रही कि आग पेंट्रोल पंप के टैंक तक नहीं पहुंची. अगर टैंक तक आग पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो जाता. पुलिस और दमकल विभाग की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते होते टल गया. बताया जा रहा है कि आग पेट्रोल पंप परिसर में खड़े वाहन में शार्ट सर्किट से लगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

रायपुर के मारुति सर्विस सेंटर में लगी तबाही की आग, लपटों में घिरी बिल्डिंग - fire at Maruti service centre
कवर्धा में नेशनल हाइवे पर ट्रक बना आग का शोला, ड्राइवर ने दिखाया जिगरा - Fire broke out in moving truck
बलौदाबाजार बवाल पर फिर सरकार का सरप्राइज एक्शन, एडिशनल एसपी और डीएसपी का ट्रांसफर - Balodabazar arson

ABOUT THE AUTHOR

...view details